सोनो : कहा जाता है कि अपराधी कितना भी चतुर क्यों न हो परंतु कानून उसकी चतुराई पकड़ ही लेता है.इसी कहावत को इन दिनों सोनो पुलिस शराब तस्करी के मामले में सच साबित कर रही है.बीते कुछ महीनों में सोनो पुलिस ने शराब बरामदगी के कई सफल कारनामे कर दिखाये. शराब तस्करों की हर चाल सोनो थाना क्षेत्र में कुंद पड़ जाती है.हाल के दिनों में कई लग्जरी वाहनों को शराब के साथ पुलिस ने जब्त किया.लगातार शराब की खेप पकड़े जाने से घबराए शराब तस्करों ने इस बार एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला जिससे कोई भी आसानी से शराब को नही पकड़ सकता.
इस मॉडल के पुराने ट्रक के डाला में फर्श के नीचे लोहे के चदरा से गुप्त तहखाना बनाया साथ ही केबिन से सटे भाग में भी एक बड़ा जगह गुप्तखाना के रूप में चदरा का बनवाया.ये गुप्तखाना इतने तरीके से बनाया गया था कि प्रथमद्रष्टया कोई भी ट्रक के इस गुप्तखाना के बारे में पता नही कर सकता.
सोमवार को भी जब सोनो पुलिस ने ट्रक की तलाशी लिया तो शुरुआती दौर में ट्रक खाली मिला.जबकि भीतर बड़ी चतुराई से शराब के 180 कार्टून छुपाये हुए थे.हलांकि थानाध्यक्ष के समक्ष यह चतुराई अधिक देर छिपी नही रह सकी व उन्होंने शीघ्र ही गुप्तखाना का पता लगा लिया.इससे पूर्व भी तस्करों की चतुराई सोनो पुलिस के समक्ष बौनी पड़ गयी थी.