जमुई : पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के बैजला पंचायत के बंजामा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली पैरु यादव को रायफल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पैरु यादव इस क्षेत्र में अपने कुछ सहयोगियों के साथ भय और दहशत फैलाने के मकसद से भारी मात्रा में हथियार के साथ जमा हुआ है.उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में देते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उसके पास से तीन रायफल,पांच गोली,एक कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया है.इस पर झाझा थाना प्रभारी समेत कई अन्य मामलों में केस दर्ज है.इसके अलावे पुलिस ने एक अन्य अपराधी धोबी यादव को भी गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देशी कट्टा समेत गोली भी बरामद किया है. धोबी यादव पूर्व से कई लूट कांड में वांछित है.मौके पर एएसपी अभियान डीएन पांडेय के अलावे सीआरपीएफ,एसएसबी और एसटीएफ के जवान के अलावे पुलिस बल के दर्जनों जवान मौजूद थे.