शारदीय नवरात्र. प्रतिमा विसर्जन के पूर्व नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुअों ने किया दर्शन
Advertisement
मां दुर्गा की विदाई में उमड़ा जनसैलाब
शारदीय नवरात्र. प्रतिमा विसर्जन के पूर्व नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुअों ने किया दर्शन रविवार से शुरू दुर्गा मेला के दौरान पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ रही. जिले में विभिन्न स्थानाें पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बुधवार को शहर में स्थापित सभी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुअों की भारी […]
रविवार से शुरू दुर्गा मेला के दौरान पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ रही. जिले में विभिन्न स्थानाें पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बुधवार को शहर में स्थापित सभी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुअों की भारी भीड़ रही. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती की गयी थी.
लखीसराय : बुधवार की देर शाम शहर के पचना रोड स्थित संसार पोखर में देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. पट खुलने से नगर भ्रमण तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. बाजार समिति से पुरानी बाजार महावीर मंदिर तक मुख्य सड़क, पचना रोड, संसार पोखर, चितरंजन रोड, अभिमन्यु चौक आदि स्थलों पर सड़कें श्रद्धालुओं से पटी दिखीं. बुधवार को विसर्जन को लेकर पूरा शहर संसार पोखर के समीप उमड़ आया.
बारिश ने दी खलल: सोमवार की सुबह से शुरू हुई बारिश दोपहर तक छिटपुट जारी रही. इससे मां दुर्गा की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ी. दोपहर बारिश रुकने के बाद पूजा समिति आयोजकों ने राहत की सांस ली. बारिश से सोमवार को नवमी का मेला थोड़ा फीका रहा.मंगलवार को भारी भीड़ रही. बारिश के दौरान बिजली भी गुल रही.
झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान शहर में स्थापित प्रतिमाओं में बनी झांकियां चर्चित रही. अमिय भारत माता चितरंजन रोड द्वारा प्रदर्शित झांकी राष्ट्र प्रेम से प्रेरित था. पचना रोड भारत माता एवं पीयूष भारत माता पुरानी बाजार प्रतिमा स्थलों पर काफी भीड़ उमड़ी थी.
आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगाता रहा शहर: दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर किऊल नदी के तट पर बसा लखीसराय शहर आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगाता रहा. पंडालों, सड़कों के साथ-साथ घरों को भी सजा रखा था. बड़ी दुर्गा एवं छोटी दुर्गा स्थान मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. इधर भारत माता पचना रोड, पंजाबी मुहल्ला दुर्गा मंदिर एवं मां काली की प्रतिमाएं पंडाल एवं विद्युत सज्जा से जगमगा रही थी. इसके अलावा विद्यापीठ चौक, थाना चौक, महावीर स्थान, अभिमन्यु चौक, बाजार समिति, हसनपुर, कवैया में स्थापित प्रतिमा भी रोशनी से जीवंत हो उठी थी.
शराबबंदी को ले बनायी गयी झांकियां: दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान भी शराबबंदी का मुद्दा छाया रहा. खास कर नौजवानों के बीच गप्पों के दौरान यह मुद्दा छिड़ता रहा. इधर हनुमान दुर्गा पूजा समिति विद्यापीठ चौक, बाजार समिति आदि के द्वारा विसर्जन जुलूस के दौरान इस मुद्दे को झांकियां के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. नया बाजार कवैया रोड सभी धर्म के एकता को प्रदर्शित कर रहा था तो बड़ी दुर्गा स्वच्छ भारत का स्वप्न प्रदर्शित कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement