लखीसराय : त्योहार के इस सीजन में जिले भर में कपड़ा का व्यवसाय लगभग 10 करोड़ रुपये का हो सकता है. लोग कपड़ों की खरीदारी में जुटे हुए हैं. पिछले तीन दिनों से हर रेडिमेड कपड़ा दुकान पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. व्यवसायी की मानें तो रेडिमेड कपड़े के प्रति लोगों का काफी रुझान है. खासकर किशोरी व बच्चों के लिए लोग रेडिमेड कपड़े को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. युवा वर्ग मे भी जींस पैंट और डिजाइनर शर्ट का क्रेज देखा जा रहा है. इसे लेकर रेडिमेड व्यवसाय मे काफी उछाल है.
युवा औसत 1500 रुपये की कीमत तक वाली एक जींस की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं शर्ट की कीमत भी 1000 से 1500 रुपया आ रहा है. किशोरियों के बीच मस्तानी सूट, डिजाइनर कुरती सहित अन्य लेटेस्ट डिजाइन की मनपसंद सूट व कुरती है. इनकी कीमत भी 2500 रुपये से 3500 के बीच है. बच्चों के लिए भी मार्केट में उपलब्ध विभिन्न डिजाइनों के कपड़े की खरीदारी की जा रही है.