चानन : चानन के घोसीकुंडी में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार पटना के आदेश पर जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए पदाधिकारियों का एक कमेटी बना कर स्थल निरीक्षण किया. इसमें अपर समाहर्ता किशोरी चौधरी, अभियंत्रण दरभंगा के प्राचार्य डॉ असीम ठाकुर, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय लखीसराय के प्राचार्य गिरीश कुमार तथा चानन अंचलाधिकारी जयप्रकाश शामिल थे.
पदाधिकारियों ने घोसीकुंडी पहाड़ पर जमीन का निरीक्षण किया. लखीसराय में इंजीनियरिंग कॉलेज मौजा घोसीकुंडी, रकबा 7.50 डिसमिल, खाता 35, खसरा 578, थाना संस्था में 84 में बनना है. मुख्यालय से इसकी दूरी सड़क मार्ग से 12 किलोमीटर एवं हवाई मार्ग से तीन किलोमीटर होगी. जमीन का आवंटन कर दिया गया है. कॉलेज में एमटेक व बीटेक की पढ़ाई होगी. अब लखीसराय के छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा.