22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी ने किया विभागीय निरीक्षण

पुलिस पदाधिकारी के साथ की अपराध समीक्षा बैठक विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थानावार पुलिस-पब्लिक मीटिंग करने का दिया निर्देश लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाने का दिया गया निर्देश लखीसराय : मंगलवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील कुमार खोपड़े ने अपनी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय […]

पुलिस पदाधिकारी के साथ की अपराध समीक्षा बैठक

विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थानावार पुलिस-पब्लिक मीटिंग करने का दिया निर्देश
लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाने का दिया गया निर्देश
लखीसराय : मंगलवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील कुमार खोपड़े ने अपनी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी प्रकोष्ठों की गहन अवलोकन व निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण के मामलों पर संतोष प्रकट किया.बाद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक के दौरान उन्होंने थानावार अपराध समीक्षा की एवं विधि व्यवस्था संधारण करने की दिशा में प्रति माह थानावार पुलिस पब्लिक मीटिंग आयोजित करने की हिदायत दी.
इस बीच जिले में दशहरा एवं मुहर्रम त्योहार की शांतिपूर्ण समापन के लिए पूजा आयोजन समिति के साथ सभी पुलिस थाना एवं सहायक थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित करने, नक्सली गतिविधि के प्रति सतर्कता बरतने, जनता के बीच भयमुक्त माहौल बनाये रखने के लिए सभी थाना में रात्रि गश्ती कार्यक्रम चलाने, लंबित आपराधिक मामलों की त्वरित निपटारा करने, विधि व्यवस्था बेहतर बनाये रखने के लिए फोरेंसिक जांच का सहारा लेने एवं अन्य वैज्ञानिक तरीकों से अपराध के लंबित मामलों में तेजी लाने की भी हिदायत दी. आई जी ने कहा कि आर्थिक ,
साइबर, बैंकिंग क्राइम के मामलों में भी कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में वरीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार, एसडीपीओ मुख्यालय डा केके सिंह, थानाध्यक्ष राजेश रंजन, आशुतोष कुमार, नीरज कुमार, राजकुमार प्रसाद, पंकज कुमार झा, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. इसके पूर्व आईजी के आगमन पर सार्जेंट एस एस पी कश्यप की अगुवाई में एसपी कार्यालय प्रांगण में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें