आक्रोश. चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, मुख्य सड़क जाम
Advertisement
मरीज की मौत पर किया हंगामा
आक्रोश. चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, मुख्य सड़क जाम इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने डॉ दिलीप कुमार के क्लिनिक पर हंगाम किया. परिजनों ने गलत ढंग से अॉपरेशन का आरोप लगाया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शहर के मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया. अधिकारियों के आश्वासन के […]
इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने डॉ दिलीप कुमार के क्लिनिक पर हंगाम किया. परिजनों ने गलत ढंग से अॉपरेशन का आरोप लगाया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शहर के मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम तोड़ा गया.
लखीसराय : गुरुवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों ने चिकित्सक के क्लिनिक पर जम कर हंगामा किया और शहर की मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार, टाउन थाना क्षेत्र के किशनपुर मनकठ्ठा निवासी संजय कुमार के अपेंडिस का ऑपरेशन शहर के अशोक धाम जेनरल एवं सर्जिकल हॉस्पिटल में चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार द्वारा किया गया. उन्होंने मरीज के परिजन से आठ हजार रुपये फीस भी लिया था. चिकित्सक ने ऑपरेशन के बाद उसे पांच दिनों तक अपने पास हॉस्पिटल में ही रखा.
मरीज की हालत नाजुक होने पर उन्होंने पटना कर दिया. मृतक की पत्नी मीना देवी ने थाना में बताया कि पटना पहुंचने पर मरीज की किडनी व लीवर फेल हो जाने की बात कही गयी और इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. उन्होंने चिकित्सक दिलीप कुमार पर इलाज में लापरवाही बरतने एवं गलत ढंग से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष से अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने का एवं चिकित्सक दिलीप कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की.
इधर सड़क जाम की जानकारी मिलते ही सदर प्रखंड के बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल आदि ने मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा बुझाकर पारिवारिक लाभ का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम को हटाया जा सका. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मृतक की विधवा के बयान पर कांड संख्या 487/16 दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए शव को मुंगेर भेज दिया गया है.
लगभग एक घंटे तक लोगों ने सड़क को रखा जाम
शव के पास विलाप करती परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement