पीरीबाजार : रविवार को प्रखंड समीपवर्ती शाम्हो प्रखंड के कल्याण सिंह उच्च विद्यालय में आइएमए के तत्वावधान में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर का उद्घाटन वाणिज्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज शर्मा, आइएमए बेगूसराय के जिलाध्यक्ष डॉ विनय कुमार, भाजपा नेता कुंदन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने की जबकि संचालन सुधीर कुमार ने की. इस बाबत शिशु रोग,
हड्डी रोग, पेट रोग, दंत रोग, नाक, कान, गला, छाती व चर्म रोग के अलावा विभिन्न रोगियों को चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार, डॉ हरेराम कुमार, डॉ निरंजन कुमार, डॉ हरगोविंद सिंह, डॉ पवन कुमार, डॉ अमरेश कुमार, डॉ रंजन चौधरी, डॉ प्रियांशु, डॉ बलवंत, डॉ कमलेश के द्वारा सैकड़ों बाढ़ पीडि़तों को मुफत इलाज तथा तीन लाख रुपये का मुफ्त दवा का वितरण किया गया. आयोजित मेगा शिविर का देखरेख प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन, जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार, समाजसेवी भार्गव एवं सियाराम दास द्वारा सहयोग किया गया.