19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार देता है अमन व शांति का पैगाम

बकरीद. ईदगाह समेत विभिन्न मसजिदों में अदा की गयी नमाज, दी मुबारकबाद थाना चौक स्थित ईदगाह में नमाज अदा करते मुसलमान भाई. जिले भर में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ ईदगाह सहित तमाम मसजिदों में ईद-उल-जोहा की नमाज अदा करने के बाद मुसलिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद […]

बकरीद. ईदगाह समेत विभिन्न मसजिदों में अदा की गयी नमाज, दी मुबारकबाद

थाना चौक स्थित ईदगाह में नमाज अदा करते मुसलमान भाई.
जिले भर में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ ईदगाह सहित तमाम मसजिदों में ईद-उल-जोहा की नमाज अदा करने के बाद मुसलिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी़
लखीसराय : त्याग व कुरबानी का त्योहार बकरीद मंगलवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ ईदगाह सहित तमाम मसजिदों में ईद-उल-जोहा की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद मुसलिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी़ वहीं नमाज के बाद कुरबानी की रस्म भी अदा की गयी.
शहर के थाना चौक के समीप ईदगाह में भागलपुर से आये मौलाना मकसूद आलम ने सामूहिक नमाज अदा करवाया. नमाज से पूर्व व बाद में उपस्थित लोगों को तकरीर देते हुए मौलाना ने कहा कि त्योहार हमेशा से अमन और शांति का पैगाम देता आया है़ उन्होंने कहा कि अल्लाह ने हमें साल में दो दिन खुशियां मनाने के लिए दिया है़ इस दिन हम अपने गिले-शिकवे को भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं और खुशियां बांटते हैं.
उन्होंने कहा कि धर्म हमेशा अच्छाई सिखाता है और लोगों को बुरे काम करने से रोकता है़ इसलिए हमें कभी भी बुरे रास्तों की ओर नहीं जाना चाहिए़ बकरीद के मौके पर मुसलिम बिरादरी के लोगों ने सुबह अपने-अपने निकटतम मसजिदों, ईदगाहों, इमामबाड़ों व मजार पर सामूहिक नमाज अदा कर अल्लाह से खुशहाली और अमन-चैन की दुआ की़ वहीं मौके पर अपनी लियाकत के अनुसार कुरानखानी व फातिमा कर पशुओं की कुरबानी दी गयी.
विधि व्यवस्था थी चुस्त-दुरुस्त: जिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बकरीद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी. एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार व उप विकास आयुक्त रमेश कुमार की देखरेख में जिले भर के संवेदनशील स्थानों सहित थानावार विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अपेक्षित सशस्त्र बल पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रहे थे़
कजरा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के उरैन व अरमा गांव में मुसलिम भाइयों ने बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया. बच्चे बूढ़े और जवान सुबह से ही नये-नये वस्त्र पहन कर घर से ईदगाह की ओर निकले. बकरीद की नमाज अदाकी एवं एक दूसरे को गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें