24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत में चार करोड़ 28 लाख रुपये आवंटित

जिले में 62 नावों की हुई खरीदारी चल रहे चार राहत शिविर लखीसराय : जिला आपदा प्रबंधन के चालू वित्तीय वर्ष में जिले में आयी भीषण बाढ़ की तबाही से राहत एवं बचाव के लिए तत्काल तीन मदों में कुल चार करोड़ 28 लाख रुपये राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से आवंटित किये गये हैं, […]

जिले में 62 नावों की हुई खरीदारी

चल रहे चार राहत शिविर
लखीसराय : जिला आपदा प्रबंधन के चालू वित्तीय वर्ष में जिले में आयी भीषण बाढ़ की तबाही से राहत एवं बचाव के लिए तत्काल तीन मदों में कुल चार करोड़ 28 लाख रुपये राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से आवंटित किये गये हैं, हालांकि इस बाबत जिला आपदा प्रबंधन की ओर से कुल 30 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजे गये थे. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मंजु प्रसाद के अनुसार बाढ़ के दौरान मृत्यु होने के पश्चात अनुग्रह अनुदान मद में 28 लाख,
खाद्यान्न के लिए दो करोड़ एवं बाढ़ पीडि़तों की राशि भुगतान मद में दो करोड़ को मिला कर कुल चार करोड़ 28 लाख रुपये जिला आपदा प्रबंधन को आवंटित किये गये हैं. जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी मंजु प्रसाद के अनुसार आवंटित आपदा राशि को मद वार जिले की बाढ़ प्रभावित अंचलों के लिए उपावंटित कर दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 100 नावों की एवज में 62 नये नावों की खरीदगी की गयी है. श्रीमति प्रसाद के अनुसार जिले भर में फिलहाल चार राहत शिविरों का संचालन किया जा रहा है जिसमें कुल 495 बाढ़ से पीडि़त परिवार अपना शरण लिये हुए हैं. उन्होंने कहा कि घर वापसी के लायक बनने तक राहत शिविर संचालित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें