23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस व छात्रों के बीच झड़प में एक जवान जख्मी

छात्रों ने की स्काउट जवान की पिटाई 20 मिनट तक आउटर सिग्नल पर रुकी रही ब्रह्मपुत्र मेल कजरा/लखीसराय : लदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित कजरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को 19048 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन को रुकते ही छात्रों ने हंगामा किया व रोड़ेबाजी की. जानकारी के अनुसार जमालपुर से पढ़ाई कर […]

छात्रों ने की स्काउट जवान की पिटाई

20 मिनट तक आउटर सिग्नल पर रुकी रही ब्रह्मपुत्र मेल
कजरा/लखीसराय : लदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित कजरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को 19048 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन को रुकते ही छात्रों ने हंगामा किया व रोड़ेबाजी की. जानकारी के अनुसार जमालपुर से पढ़ाई कर लौट रहे छात्रों द्वारा मसूदन स्टेशन पर उक्त ट्रेन को वैक्यूम कर उतरने लगे, जिस पर ट्रेन में सवार स्कॉउट जवानों द्वारा उक्त छात्रों को पकड़ने की कोशिश की गयी, तब तक छात्र भाग खड़े हुए.
वहीं ट्रेन में सवार अन्य छात्रों को स्काउट जीआरपी जवान द्वारा पूछताछ व मारपीट की गयी. जिससे गुस्साये छात्रों ने कजरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकते ही खूब हंगामा किया व रोड़ेबाजी की. आक्राशित छात्र स्काउट के उस जवान को खोज रहे थे जिसने छात्रों को पिटाई की थी. कई जवानों ने छात्रों के डर से ट्रेन के शौचालय में छिप कर अपनी जान बचायी. वहीं एक जवान छात्र के हत्थे चढ़ गया जिसे छात्रों ने बेरहमी से पिटाई कर दी.
मामला बिगड़ते देख कजरा रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश शर्मा व अन्य रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित छात्र मानने को तैयार नहीं थे. जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा घटना की सूचना कजरा थाना को दी गयी. कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार अपने दलबल के साथ स्टेशन पहुंच कर मामले को शांत कराया. कजरा स्टेशन पर भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन को रुके रहने के कारण ब्रहमपुत्र मेल लगभग 20 मिनट तक आउटर सिंग्नल पर खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें