सफलता. कैंदी गांव में सोमवार रात खाद व्यवसायी के घर हुई थी लूट
Advertisement
लूटकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार
सफलता. कैंदी गांव में सोमवार रात खाद व्यवसायी के घर हुई थी लूट कैंदी गांव में खाद व्यवसायी के घर हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन लोडेड कट्टा व लूटी गयी संपत्ति सहित एक पिकअप वैन बरामद […]
कैंदी गांव में खाद व्यवसायी के घर हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन लोडेड कट्टा व लूटी गयी संपत्ति सहित एक पिकअप वैन बरामद किया है. मुख्यालय डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी.
लखीसराय : हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव में सोमवार की रात खाद व्यवसायी श्यामदेव सिंह के घर हुई लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त बातें मुख्यालय डीएसपी डॉ कृष्ण कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही. डॉ कुमार ने कहा कि 29 अगस्त को रात्रि चार अपराधियों ने हथियारों से लैस होकर खाद व्यवसायी के घर पर धावा बोला था. इस दौरान घर में मौजूद पुरुष एवं महिला सदस्यों को एक कमरे में बंद कर घर में लूटपाट की, तो अपराधी मकान की छत से कूद कर भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही.
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में लखीसराय कवैया थाना क्षेत्र के आरलाल कॉलेज के पीछे सूर्यमठ टोला निवासी कृष्णा पंडित का पुत्र अनुज कुमार, जयशंकर प्रसाद का पुत्र शुभम कुमार, पूर्वी सिंहभूम जिला के घोरमुंडी थाना क्षेत्र के न्यू बाराडीह तिरसानगर निवासी ताराचंद जायसवाल का पुत्र किशन कुमार जायसवाल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन लोडेड कट्टा, लूटा हुआ दो मोबाइल, 50 ग्राम सोने का बिस्कुट, सोने का दो लॉकेट, पुरुषों की दो सोने की अंगूठी, महिलाओं के सोने की अंगूठी, 6 पीस सोने की चेन, एक लाख रुपये नकद, पांच चांदी का सिक्का, सोने का एक लॉकेट, एक कनबाली सहित अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक पिकअप वैन (बीआर 53ए-7133) बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में हलसी थाना में कांड संख्या 110/16 दर्ज किया गया है.
प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद मुख्यालय डीएसपी डॉ कृष्ण कुमार व अन्य.
सीआइडी के राज्य फोटो ब्यूरो की टीम भी पहुंची
इधर लूटकांड को लेकर सीआइडी के राज्य फोटो ब्यूरो की एक टीम ने अवर निरीक्षक अमरिका पासवान के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंच घर में बिखरे सामानों एवं गोदरेज आदि की फोटो ली एवं जांच पड़ताल की. जानकारी के अनुसार टीम में सहायक अवर निरीक्षक नंदलाल राम भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement