लखीसराय : जिले के बड़हिया बाजार स्थित लोहिया चौक पर बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्री का वितरण नहीं करने के विरोध में गुरुवार को भाजपा, माकपा एवं बाढ़ प्रभावित सैकड़ों महिला पुरुषों ने एनएच 80 को जाम कर दिया.
Advertisement
राहत सामग्री वितरण को लेकर किया एनएच जाम
लखीसराय : जिले के बड़हिया बाजार स्थित लोहिया चौक पर बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्री का वितरण नहीं करने के विरोध में गुरुवार को भाजपा, माकपा एवं बाढ़ प्रभावित सैकड़ों महिला पुरुषों ने एनएच 80 को जाम कर दिया. इस दौरान पांच घंटा तक धरना प्रदर्शन किया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की […]
इस दौरान पांच घंटा तक धरना प्रदर्शन किया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आने जाने वाले यात्रियों खास कर महिला व बच्चों को काफी परेशानी हुई .
धरना का नेतृत्व कर रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं वार्ड पार्षद अमित कुमार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ,सांसद वीणा देवी एवं क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन पांच दिनों के भीतर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री एवं मुआवजा उपलब्ध नहीं कराती है, तो पार्टी पुन: धरना प्रदर्शन करेगी. साथ ही मामला विधानसभा एवं लोकसभा में उठाया जायेगा.
इसके बाद शाम लगभग 5 बजे धरना कार्यक्रम को समाप्त किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़हिया प्रखंड में लगभग 30 से 40 प्रतिशत आबादी बाढ़ से प्रभावित है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा न तो नाव की व्यवस्था की गयी और न ही राहत सामग्री का समुचित रूप से वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन राहत शिविर चला केवल 3-4 सौ लोगों को राहत देकर खानापूर्ति की जा रही है.
मौके पर अमित कुमार, संजीव कुमार, माकपा नेता महेश्वरी प्रसाद सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement