25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं मिल रही सहायता, कहीं भगवान भरोसे

पिपरिया : प्रखंड के पिपरिया पंचायत अंतर्गत पिपरिया दियारा, करारी पिपरिया एवं तिरासी पिपरिया राजनीति का शिकार हो रहे हैं. पिपरिया क्षेत्र सूर्यगढ़ा विधानसभा का अंग है. इसमें बसौना, डीह पिपरिया, कन्हरपुर व पथुआ सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. यहां राहत सामग्री वितरण हो रहा है. वहीं लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के पिपरिया दियारा, […]

पिपरिया : प्रखंड के पिपरिया पंचायत अंतर्गत पिपरिया दियारा, करारी पिपरिया एवं तिरासी पिपरिया राजनीति का शिकार हो रहे हैं. पिपरिया क्षेत्र सूर्यगढ़ा विधानसभा का अंग है. इसमें बसौना, डीह पिपरिया, कन्हरपुर व पथुआ सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. यहां राहत सामग्री वितरण हो रहा है. वहीं लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के पिपरिया दियारा, करारी पिपरिया एवं तिरासी में न तो कोई प्रतिनिधि पहुंचे हैं न ही राहत सामग्री का वितरण हो रहा है.

इस संबंध में सीओ पिपरिया से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बड़हिया प्रखंड का है. दूसरी ओर सीओ बड़हिया से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लिए एक नाव भेजा जा चुका है और कल राहत सामग्री भेजी जायेगी. लेकिन इस बात को पांच दिन बीत जाने के बाद भी आज तक न तो नाव पहुंची, न राहत सामग्री पहुंची और न ही जिला के कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि ही सुध लेने पहुंचे. यहां के जनता भगवान भरोसे है. वहीं पिपरिया प्रखंड के बचे पंचायत वलीपुर, मोहनपुर व रामचंद्रपुर में गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू , सांसद प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, बीडीओ विनोद कुमार, सीओ आशुतोष कुमार राहत सामग्री का वितरण कर रहे थे. कैंप लगा कर बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत पहुंचायी जा रही है.

बाढ़ के कारण सामान की कीमत बढ़ी: सूर्यगढ़ा. सूबे में
आयी बाढ़ भयावह रूप ले चुकी है. कई जगहों सड़कों पर बाढ़ का पानी बढ़ने से यातायात अवरुद्ध हो रहा है तो भागलपुर एवं पटना जाने वाले वाहनों को मार्ग बदल कर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है. व्यवसायियों के मुताबिक उन्हें ट्रांसपोर्ट का किराया 40 प्रतिशत अधिक देना पड़ रहा है. बाढ़ की वजह से खाने के सामान, सब्जी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हुआ है.
कहीं मिल रही सहायता, कहीं भगवान भरोसे
एटीएम से ठगी करते दो युवक धराये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें