Advertisement
गंगा व हरूहर उफनायी
बढ़ रहा जलस्तर . दियारा व टाल इलाके में फैला बाढ़ का पानी गंगा व हरूहर नदी उफना गयी है. दियारा व टाल के कई इलाकों में गंगा का पानी फैल रहा है. पिपरिया स्थित पथुआ का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. लखीसराय : बीते तीन दिनों से रूक-रूक कर जारी झमाझम […]
बढ़ रहा जलस्तर . दियारा व टाल इलाके में फैला बाढ़ का पानी
गंगा व हरूहर नदी उफना गयी है. दियारा व टाल के कई इलाकों में गंगा का पानी फैल रहा है. पिपरिया स्थित पथुआ का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है.
लखीसराय : बीते तीन दिनों से रूक-रूक कर जारी झमाझम बारिश व गंगा नदी की जलस्तर में अचानक हुई बढ़ोत्तरी से किऊल व हरूहर नदियों में भी पानी उफनाने लगी है़ गंगा व हरूहर नदियों की जलस्तर में तेजी से जारी बढ़ोत्तरी के चलत खास कर दियारा व टाल के अनेकों गांव जल जमाव की आफत से जूझने लगी है़ टाल व दियारा के कई गांवों के खेतों में पानी फैल जाने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है़ वहीं पशुओं के बीच चारा का घोर संकट कायम हो गया है़ पिपरिया प्रखंड के पिपरिया, रामचंद्रपुर, मोहनपुर, वलीपुर व सैदपुरा ग्राम पंचायत पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है़
बाढ़ के पानी की वजह से पिपरिया के पथुआ गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो चुका है़ बड़हिया, लक्ष्मीपुर डुमरी, गंगासराय, खुटहा पश्चिमी व पूर्वी, सूर्यगढ़ा प्रखंड के ताजपुर, खावा राजपुर, सूर्यपुरा, लखीसराय प्रखंड के अमहरा, पानापुर, गढ़ी विशनपुर ग्राम पंचायतों में क्रमश: गंगा, हरूहर, किऊल आदि नदियों के तेज जलस्तर से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है़ तो कई गांव जल जमाव से घिरे हैं. इस दौरान पिपरिया व सूर्यगढ़ा में तटबंधों की हालत भी चिंताजनक बनी है़ जल जमाव से घिरे लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को बाध्य हैं. हरूहर नदी के किनारे अवस्थित लोगों द्वारा छोटे व मंझोले नाव का सहारा लेकर बिना प्रशिक्षित नाविकों का नौका यात्रा करने को बाध्य हैं.
क्या कहते हैं जिला आपदा प्रभारी
जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी मंजू प्रसाद के मुताबिक गंगा नदी की जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर बाढ़ की संभावित हालातों पर जिला प्रशासन पैनी नजर रख रही है. संभावित जल-जमाव वाले इलाकों में भी संबंधित सीओ को आपदा जोखिम कम करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
आपदा की स्थितियों के अनुरूप जिला प्रशासन की ओर से राहत व बचाव के कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मवेशियों को चारा व जीवन रक्षक दवाईयों को भी ससमय मुहैया कराया जायेगा. बाढ़ से फसल को नुकसान पहुंचने के संबंध में डीएओ मनोज कुमार ने कहा कि बड़हिया, पिपरिया बीएओ को फसल क्षति का प्रतिवेदन देने को कहा गय है़ प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद सरकार को क्षतिपूर्ति के लिए लिखा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement