Advertisement
आवेदन आये 96, स्वीकृत मात्र नौ
खुली पोल. उद्यमियों को ऋण देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं बैंक प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार शुक्रवार को लखीसराय पहुंचे. मंत्री 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति व सतर्कता समिति की बैठक में शामिल हुए. बैठक में योजनाओं की धीमी गति पर उन्होंने चिंता जतायी. समीक्षा के दौरान बैंकों के द्वारा उद्यमियों को ऋण स्वीकृत […]
खुली पोल. उद्यमियों को ऋण देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं बैंक
प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार शुक्रवार को लखीसराय पहुंचे. मंत्री 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति व सतर्कता समिति की बैठक में शामिल हुए. बैठक में योजनाओं की धीमी गति पर उन्होंने चिंता जतायी. समीक्षा के दौरान बैंकों के द्वारा उद्यमियों को ऋण स्वीकृत करने की गति धीमी रहने पर उन्होंने चिंता जतायी.
लखीसराय : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी सभाकक्ष में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास संसदीय कार्यमंत्री सह जिला 20 सूत्री कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय 20 स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मैराथन समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी. जिसमें डूडा, पीडब्ल्यूडी, वन एवं कुछेक विभागों को छोड़ कर कुल 55 विभागों की एजेंडावार समीक्षा की गयी. बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि बैठक के दौरान सदस्यों के उठाये गये सवालों का अनुपालन के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं.
वहीं बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले विभागों की कार्यों की अनुपालन के लिए जिलाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त को संयुक्त रूप से विभागीय समीक्षा बैठक आहूत कर निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य संपन्न करने के निर्देश दिये गये हैं. जिले मे बैंकिंग से संबंधित कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन बेहतर चिंताजनक एवं अपूर्ण है. 96 उद्यमियों के जमा किये गये आवेदन में सिर्फ 9 स्वीकृत किये गये हैं.
मंत्री ने जिलाधिकारी को गंभीरता पूर्वक बैंकर्स मीटिंग कर बेरोजगार को स्वरोजगार मुहैया करवाने के सख्त निर्देश दिये. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत भी एनबीसीसी कार्य एजेंसी उदासीन रवैया के विरुद्ध स्पष्टीकरण तलब कर सड़कों की जर्जर हालातों में सुधार व जीर्णोद्धार के कार्यों में तेजी लाने की हिदायतें दी. विदित हो कि पीएमजीएसवाइ के तहत 5 वर्षों तक सड़कों के रखरखाव की व्यवस्था एनबीसीसी कार्य एजेंसी को करवाना निर्धारित है, बाजवूद एनबीसीसी एजेंसी का बैठक से गायब हरने के चलते जिले की सड़कों की स्थिति गडढे में तब्दील है.
इसके अलावे जिले में लंबित किसानों के डीजल अनुदान राशि, कब्रिस्तानों की घेराबंदी, बाढ़ की संभावित हालत के अनुरूप नावों की आपूर्ति, शौचालय निर्माण, इंदिरा आवास, मनरेगा के तहत पौधारोपण, जॉबकार्ड बनवाने एवं ग्रामीण विकास से संबंधित लंबित सभी योजनाओं को तेजी से निबटाने की हिदायतें दी गयी. इसके अलावे जिले में तटबंधों की सुरक्षा एवं बंद पड़े नलकूपों को चालू करवाने के लिए लघु सिंचाई विभाग को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर विधायक विजय सिन्हा, प्रह्लाद यादव जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, डीएम सुनील कुमार, एसपी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
लखीसराय : शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में पहली बार जिलास्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई. मंत्री ने आधार सीडिंग प्रपत्र एक से चार, खाद्यान्न केरोसिन तेल का उठाव एवं वितरण, कालाबाजारी एवं छापेमारी, रद्द किये गये जनवितरण प्रणाली विक्रेता प्रतिवेदन, पूर्विकता प्राप्त पारिवारिक राशन कार्ड रिपोर्ट, कार्यरत जनवितरण प्रणाली विक्रेता सूची,
धान अधिप्राप्ति से संबंधित प्रतिवेदन एवं उज्जवला योजना से संबंधित रिपोर्ट का क्रमिक अवलोकन कर जनहित एवं जनकल्याण के योजनाओं को ईमानदारी व सख्ती के साथ जनता तक पहुंचाने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि जनकल्याण के मामलों में सरकार कोई कोताही बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि गरीबों की राहत, कल्याण एवं विकास में उदासीनता बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई किये जायेंगे. बैठक में उपाध्यक्ष नीलम देवी, विधायक विजय सिन्हा, प्रह्राद यादव, जिप अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा, नप अध्यक्ष सुषमा देवी, नपं अध्यक्ष बसंती देवी, सदस्य रामानंद मंडल, अमरेश कुमार अनीश, डॉ नरेश मंडल, मो सरफराज आलम, जिप सदस्य बनवारी राय, सांसद प्रतिनिधि दिलीप अग्रवाल, जिप सदस्य प्रभा देवी, नविता कुमारी, भारती कुमारी, जनवितरण संघ के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह, महामंत्री सुरेंद्र महतो के अलावे जिलाधिकारी सुनील कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, डीएसओ अर्चना भारती एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement