सावन की सोमवारी भादो पूर्णिमा व शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़
Advertisement
सांप्रदायिक सद्भावना की अनूठी मिसाल है गौरी-शंकर धाम
सावन की सोमवारी भादो पूर्णिमा व शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़ मेदनीचौकी : सूर्यगढ़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के कटेहर गांव स्थित गौरी शंकर धाम विकास की रोशनी से कोसों दूर है. यह मंदिर बहुत पुराना है. कहते हैं श्रृंगिऋषि प्रतिदिन गंगा स्नान कर यहां शिवलिंग की पूजा अर्चना किया करते थे. जो […]
मेदनीचौकी : सूर्यगढ़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के कटेहर गांव स्थित गौरी शंकर धाम विकास की रोशनी से कोसों दूर है. यह मंदिर बहुत पुराना है. कहते हैं श्रृंगिऋषि प्रतिदिन गंगा स्नान कर यहां शिवलिंग की पूजा अर्चना किया करते थे. जो काल के प्रवाह में गंगा नदी के गर्भ में समा गया. बाद में नये मंदिर का निर्माण किया गया. कटेहर गांव कष्टहर नाम का बनाया गया रूप है. जो कभी लोगों के कष्टों को हरता था. तब यहां गंगा नदी बहा करती थी. मरने पर मोझ प्राप्ति के नाम पर शवों को यहां दाह संस्कार के लिए लाया जाता था.
यहां एक ओर महा श्मशान है तो दूसरी ओर कब्रगाह है. एक ओर धाम परिसर में गौरीशंकर मंदिर, भैरो मंदिर , अर्ध नारीश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर है तो उसके समीप ही बाबा धर्मदास मंदिर और सबराहीन बाबा का प्रसिद्ध मजार है. इसके करीब चर्चित सिद्धपीठ है.मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्त हर ह रोज भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.
सावन की सोमवारी में तो श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. यहां का भादो पूर्णिमा का मेला एवं शिवरात्रि मेला प्रसिद्ध है. नवरात्र में यहां के श्मशान में योगियों और औघड़ों की विविध तंत्र मंत्रों की सिद्धि करते हुए देखा जाता है. अपार शुद्ध और भक्ति के स्त्रोत इस मंदिर का पर्यटन के मानचित्र पर लाने की मांग वर्षों से लटकी है. जबकि यहां आसपास की खुदाई होने पर इतिहास के कई तथ्य उजागर होनेे की संभावना है. जब मंदिर उपेक्षित पड़ा हुआ है. चहारदीवारी के अभाव में मंदिर परिसर मवेशियों की चारागाह बना रहता है. सुलभ शौचालय और स्नानागार तक न होना प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता का परिचय देता है.
धाम तक जाने की मुख्य सड़क का जिला पार्षद बनवारी प्रसाद राय द्वारा पुनर्निर्माण किया गया. शौचालय व स्नानागार निर्माण का आश्वासन विधायक प्रह्राद यादव ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement