12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक कल

लखीसराय : शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मुंगेर की सांसद वीणा देवी की अगुवाई में जिला स्तरीय अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक आहूत की गयी है़ इसमें सांसद वीणा देवी जिले में संचालित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं की विभाग वार समीक्षा व अनुश्रवण कर राहत, कल्याण व विकास कार्यक्रमों की जायजा लेंगी़ […]

लखीसराय : शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मुंगेर की सांसद वीणा देवी की अगुवाई में जिला स्तरीय अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक आहूत की गयी है़ इसमें सांसद वीणा देवी जिले में संचालित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं की विभाग वार समीक्षा व अनुश्रवण कर राहत, कल्याण व विकास कार्यक्रमों की जायजा लेंगी़ बैठक दोपहर 2:30 बजे आयोजित की जायेगी. जिलाधिकारी सुनील कुमार के अनुसार इस बैठक में भारत सरकार की ओर से संचालित मनरेगा, दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना,

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला कार्यक्रम आदि के अलावे कई अन्य केंद्र प्रायोजित जनहित के कार्य योजनाओं की गहन समीक्षा की जायेगी़ बैठक की सफलता के लिए जिलाधिकारी व डीडीसी की ओर से संयुक्त रूप से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से पत्रांक 634‍/16जारी कर संबंधित सदस्यों को इस बैठक में भाग लेने के लिए सूचित किया है़

इस बैठक में विधायक प्रह्राद यादव, विजय कुमार सिन्हा, जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा सभी प्रखंडों के प्रमुख के अलावे संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें