23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों से मुठभेड़, एसटीएफ का जवान शहीद

मंगलवार की देर रात सर्च अभियान में निकले जवानों पर हुआ था हमला मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना लखीसराय/कजरा : लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के जंगल में मंगलवार की देर रात सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों की गोलीबारी में एसटीएफ के जवान अजय कुमार मंडल की मौत हो गयी. […]

मंगलवार की देर रात सर्च अभियान में निकले जवानों पर हुआ था हमला
मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना
लखीसराय/कजरा : लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के जंगल में मंगलवार की देर रात सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों की गोलीबारी में एसटीएफ के जवान अजय कुमार मंडल की मौत हो गयी. एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवानों की जवाबी गोलीबारी में नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. शहीद जवान भागलपुर जिले के नवगछिया के खरीक गांव का था. आइजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन के निर्देश के बाद मंगलवार की देर रात सर्च अभियान चलाया गया.
इस दौरान एसटीएफ, सीआरपीएफ जवानों के रात में लगभग दो बजे कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह एवं घोघरघाटी में प्रवेश करते ही जंगल में छिपे नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, इसमें बीएमपी-5 से एसटीएफ में आये जूनियर कमांडर अजय कुमार मंडल की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी लखीसराय पहुंचे.
शहीद के परिजनों को 30 लाख मुआवजा व आश्रित को मिलेगी सरकारी नौकरी
पटना : शहीद जवान के परिजनों को राज्य सरकार ने 30 लाख रुपये और उनके आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
20 लाख रुपये बीमा राशि और 10 लाख रुपये बिहार सरकार की तरफ से दिये जाने वाले अनुग्रह अनुदान के तहत दिये जायेंगे. इसके अलावा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए इस जवान के परिजनों को अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जायेंगी. पुलिस मुख्यालय ने जवान के शहीद होने पर दुख प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें