रामगढ़ चौक : रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के भवंरिया गांव में गोलीबारी कर एक व्यक्ति को घायल कर देने के मामले में दर्ज कांड संख्या 408/16 के अभियुक्त स्व चुलहन यादव के पुत्र तनिक यादव को रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ इसके साथ ही पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर तीन अन्य वारंटी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है़
इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि तनिक यादव के अलावे न्यायालय का वारंटी स्व लखन यादव का पुत्र नारायण यादव, स्व प्यारे यादव का पुत्र पानो यादव एवं स्व लखन यादव का पुत्र वीरेंद्र यादव को मंगलवार की रात छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इस माह विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र के सभी वारंटी को गिरफ्तार किया जायेगा़