लखीसराय : शनिवार को सदर अस्पताल की एएनएम वीणा कुमारी से मोबाइल पर धोखाधड़ी कर एटीएम पिन की जानकारी लेकर उनके खाते से चार बार में कुल 20 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में एएनएम द्वारा कवैया थाना में आवेदन दिया गया है़ एएनएम ने बताया कि उसके मोबाइल पर 30 जुलाई को एक फोन आया था
\कि उनका एटीएम ब्लॉक कर दिया गया है, यदि वे अपना एटीएम चालू करवाना चाहती हैं, तो अपने एटीएम का पिन नंबर बतायें. इस पर उन्होंने अपना पिन नंबर बताया और उस मोबाइल नंबर पर पिन नंबर एसएमएस भी कर दिया़ इसके बाद उनके एकाउंट से एटीएम के माध्यम से चार बार में पांच-पांच हजार कर कुल 20 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.