निरीक्षण . रेलवे के जीएम ने झाझाा स्टेशन पर देखा यात्री सुविधाओं का हाल, कहा
Advertisement
एक नंबर प्लेटफॉर्म को करें दुरूस्त
निरीक्षण . रेलवे के जीएम ने झाझाा स्टेशन पर देखा यात्री सुविधाओं का हाल, कहा गोरखपुर सह हाजीपुर के प्रभारी जीएम राजेश मिश्रा ने शनिवार को झाझा व किऊल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दाैरान उन्होंने मूलभूत समस्याओं के निराकरण का भरोसा िदया. झाझा/लखीसराय : पूर्व आयोजित कार्यक्रम के अनुसार गोरखपुर […]
गोरखपुर सह हाजीपुर के प्रभारी जीएम राजेश मिश्रा ने शनिवार को झाझा व किऊल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दाैरान उन्होंने मूलभूत समस्याओं के निराकरण का भरोसा िदया.
झाझा/लखीसराय : पूर्व आयोजित कार्यक्रम के अनुसार गोरखपुर सह हाजीपुर के प्रभारी जीएम राजेश मिश्रा ने शनिवार को झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. अपने विशेष सैलून से झाझा पहुंचे जीएम अपने काफिला के साथ पूजा करने के लिए देवघर गये. लौटने के क्रम में झाझा स्थित कई कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. प्लेटफाॅर्म संख्या दो व तीन का निरीक्षण के दौरान यात्रियों को होनेवाली असुविधा के बारे में स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन से विस्तृत ब्योरा लिया तथा इसकी सूची बना कर मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया.
यात्री शेड, अव्यवस्थित प्लेटफाॅर्म, पेयजल आदि का भी जायजा लिया. उसके बाद प्लेटफाॅर्म संख्या एक को भी दुरुस्त कराने की हिदायत अधीनस्थ व कर्मचारियों को दिया. बाद में झाझा रेल नगरी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना रूट रिले इंटरकनेक्टिंग रूम भी गये. मौके पर एसएम सोनेलाल सोरेन ने बताया कि आरआरआई पूरी तरह से बनकर तैयार है. आरआरआई के अधिकारीयों ने बताया कि एक साथ इस सिस्टम के माध्यम से पांच रैक खड़ी कर सकते हैं. पूर्वी केबिन, पश्चिमी केबिन, सेंट्रल केबिन सभी काम करना बंद कर देगा. मात्र एक बटन दबाने से सारा काम आसानी से होगा. इस कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पूरा सिस्टम बनकर तैयार है. दो-तीन बार ट्रायल भी कर लिया गया है. श्रावणी मेला के चलते सितंबर के मध्य में इसे शुरू कर दिया जायेगा. इस दौरान स्टेशन के जीर्णोद्धार व प्रतीक्षालय रुम के बारे में भी अधिकारियों से बातचीत की. बाद में विंडो निरीक्षण करते हुए लौट गये. मौके पर दानापुर मंडल के प्रबंधक एमएम झा, अधिकारी एलएम झा, आरपीएफ कमांडेंट, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक के अलावे भारी संख्या में हाजीपुर, दानापुर, किउल व झाझा के रेल अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement