चानन : बीती रात स्थानीय थाना अंतर्गत मानपुर गांव निवासी उमाशंकर प्रसाद के घर में नकदी सहित दो लाख रुपये से अधिक की चोरी हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. विदित हो कि उमाशंकर प्रसाद अपनी पत्नी कुमारी मोनिका रानी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर की शिक्षिका) के साथ अपने भतीजे के तिलक समारोह में लखीसराय गये हुए थे.
इसी का फायदा उठाते हुए बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे में लगा ताला को तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर घर के एक कमरे में रखे गोदरेज की चाबी लेकर गोदरेज के लॉकर में रखे 40 हजार रुपये नकद, सोने व चांदी का आभूषण सहित कुल दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. सूचना मिलने पर चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.