19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी

झाझा : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से तीन जोड़ी और विशेष मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन आसनसोल से पटना के बीच चलेगी. मेला स्पेशल ट्रेन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया की तीन जोड़ी ट्रेन चलायी गयी है. आसनसोल -पटना गाड़ी […]

झाझा : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से तीन जोड़ी और विशेष मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन आसनसोल से पटना के बीच चलेगी. मेला स्पेशल ट्रेन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया की तीन जोड़ी ट्रेन चलायी गयी है. आसनसोल -पटना गाड़ी संख्या 3511 एवं 3512 दोनों तरफ से 8-8 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन आसनसोल से 23 जुलाई से दिन के 1:25 पर खुलेगी जो 4:25 बजे शाम को झाझा पहुंचेगी. यही ट्रेन पटना से 24 जुलाई को रात्रि के 1:50 बजे खुलेगी जो 5:50 को सुबह झाझा पहुंचेगी.

यह ट्रेन आसनसोल से 23 ,24,30 ,31जुलाई ,6 ,7 , 13एवम् 14 अगस्त को खुलेगी जबकि यही ट्रेन पटना से 24,25,31 जुलाई ,1,7,8,14 एवं 15 अगस्त को खुलेगी.दूसरी गाड़ी भी आसनसोल -पटना के बीच चलेगी .आसनसोल से गाड़ी संख्या 3561 दिन के 1 :25 बजे खुलेगी जो 4:25 बजे झाझा पहुंचेगी .यह ट्रेन आसनसोल से 22 व 29 जुलाइ के अलावे 5 ,12 ,19 अगस्त को चलेगी

.जबकि यही ट्रेन पटना से गाड़ी संख्या 3562 बनकर रात्रि के 11 :55 बजे खुलेगी जो 22 व 29 जुलाई के अलावे 5,12,19 को चलेगी. झाझा में यह ट्रेन सुबह के 3 :30 बजे आयेगी.तीसरी ट्रेन आसनसोल -पटना के बीच ही 3575 व 3576 बनकर चलेगी .यह ट्रेन आसनसोल से दिन के 1:25 बजे खुलेगी जो शाम के 4:25बजे झाझा पहुंचेगी .यह ट्रेन 25 जुलाई व 1,8,15अगस्त को आसनसोल से चलेगी .पटना से यह ट्रेन रात्रि के 11 :55 बजे खुलेगी जो सुबह के 3:30 बजे झाझा पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें