गिरफ्तार आरोपी के साथ एसपी अशोक कुमार.
Advertisement
पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मार की लूटपाट
गिरफ्तार आरोपी के साथ एसपी अशोक कुमार. लखीसराय : मंगलवार की रात हलसी थाना क्षेत्र स्थित सहदेव एचपी फियूल सेंटर पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर पंप के कैश बॉक्स से तीस हजार रुपये लूट लिये. लूट का विरोध करने पर पंप के मैनेजर पंकज कुमार […]
लखीसराय : मंगलवार की रात हलसी थाना क्षेत्र स्थित सहदेव एचपी फियूल सेंटर पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर पंप के कैश बॉक्स से तीस हजार रुपये लूट लिये. लूट का विरोध करने पर पंप के मैनेजर पंकज कुमार सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया.
गोली पंकज के दाहिने कंधे पर लगी. घटना के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार हो लखीसराय की ओर भाग निकले. अपराधियों के जाते ही पंप के अन्य कर्मियों ने इसकी सूचना हलसी थानाध्यक्ष को दी व घायल पंकज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां से उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है व वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
पथला मोड़ ओझवा पोखर से पकड़ाया एक आरोपी : हलसी थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी होते ही एसपी अशोक कुमार ने सभी थानाध्यक्षों से अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग करने
पेट्रोल पंप मैनेजर…
का निर्देश जारी कर दिया. वाहन जांच के दौरान कवैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में पथला मोड़ ओझवा पोखर के पास काले रंग की मोटरसाइकिल, लूटे गये 30 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों में शामिल हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा निवासी मो सिराज के पुत्र मो जसीम उर्फ मांझी को गिरफ्तार किया गया़
पूछताछ में लिया सभी का नाम : इस संबंध में बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी अशोक कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से लूटकांड को अंजाम देनेवाले अन्य अपराधियों के संबंध में पूछताछ की गयी. उसने बताया कि इसमें लखीसराय थाना क्षेत्र के झाखर गांव निवासी अमित कुमार, गोलू कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा निवासी मो इरफान के अलावे दो अन्य अपराधी भी शामिल हैं जिसका नाम वह नहीं जानता है. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो जसीम उर्फ मांझी पेशवर व सक्रिय अपराधी है. इसपर बिहार व झारंखड में बिहार के विभिन्न जिलों में के थानों में नौ अपराधिक मामले दर्ज हैं.
मो जसीम उर्फ मांझी का आपराधिक इतिहास :
हलसी थाना कांड संख्या- 56/13 धारा- 392 भादवि
हलसी थाना कांड संख्या- 66/12 धारा 302, 201, 379, 34 एवं आर्म्स एक्ट
कोडरमा (झारखंड) थाना कांड संख्या- 222/13 धारा- 395, 397, 427 एवं 27 आर्म्स एक्ट
कोडरमा (झारखंड) थाना कांड संख्या- 227/13 धारा- 399, 402
कोडरमा (झारखंड) थाना कांड संख्या- 228/13 धारा 25(1-बी)(ए), 26, 35 आर्म्स एक्ट
नवादा थाना कांड संख्या- 367/13 धारा- 395
पकड़ी बरमा थाना कांड संख्या- 84/13 धारा- 395
सिकंदरा थाना कांड संख्या- 124/13 धारा- 395
सिकंदरा थाना कांड संख्या- 117/13 धारा- 395
हथियारबंद अपराधियों ने लूटे 30 हजार रुपये
भाग रहे अपराधियों में से एक को पुलिस ने लूट की राशि व हथियार के साथ किया गिरफ्तार
गिरफ्तार लुटेरे पर विभिन्न थानों
में दर्ज हैं नौ मामले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement