लखीसराय : बुधवार को बिहार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारी यूनियन लखीसराय शाखा के तत्ववाधान में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला मलेरिया कार्यालय का घेराव किया़ घेराव का नेतृत्व यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार कर रहे थे़ घेराव के दौरान वरीयता सूची प्रकाशन नहीं करने व जिला पदाधिकारी के यहां उचित कार्यवाही के लिए भेजने में विलंब करने के कारण जिला मलेरिया
पदाधिकारी इसे सात दिनों के अंदर डीएम के यहां भेजे जाने की बात पर यूनियन के सदस्यों ने कहा कि सात दिनों में कार्य प्रगति पर नहीं रहने पर यूनियन सात दिनों के बाद अनिश्चितकालीन धरना देगा़ मौके पर सचिव राजीव कुमार ने कहा कि जो वरीयता सूची का प्रकाशन में आपत्ति के लिए दिया गया था उसी वरीयता सूची आपत्ति को दर्ज करते हुए अंतिम वरीयता सूची सिविल सर्जन व जिलाधिकारी के पास भेजने की उनलोगों की मांग है़ मौके पर जिला सचिव राजीव कुमार, संतोष सिंह, उदय कुमार, जयराम पासवान आदि उपस्थित थे़