21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब देखो ताला बंद

माप-तौल विज्ञान विभाग कार्यालय का हाल जिले का माप-तौल विज्ञान विभाग कार्यालय मृतप्राय प्रतीत होता है. यहां सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए आनेवाले दुकानदारों को निराश लौटना पड़ता है. लखीसराय : बीते लंबे समय से जिला कृषि भवन स्थित माप-तौल विज्ञान निरीक्षक ऑफिस में अक्सर ताला लटके रहने से खासकर पंजीकृत दुकानदारों को सत्यापन प्रमाण […]

माप-तौल विज्ञान विभाग कार्यालय का हाल

जिले का माप-तौल विज्ञान विभाग कार्यालय मृतप्राय प्रतीत होता है. यहां सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए आनेवाले दुकानदारों को निराश लौटना पड़ता है.
लखीसराय : बीते लंबे समय से जिला कृषि भवन स्थित माप-तौल विज्ञान निरीक्षक ऑफिस में अक्सर ताला लटके रहने से खासकर पंजीकृत दुकानदारों को सत्यापन प्रमाण पत्र लेने के लिए घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर गैर पंजीकृत व फुटपाथी दुकानदारों की मानें तो यहां पसेरी में सामान तौलने की खुली आजादी मिली हुई है. जानकारी के अनुसार लंबे समय से माप-तौल विज्ञान निरीक्षक पदाधिकारी लखीसराय ऑफिस में नियमित रूप से नहीं बैठते हैं. दूसरी ओर जिलास्तरीय पदाधिकारी का पद तो लखीसराय के जिला बनने के 22 वर्षों बाद भी रिक्त पड़े हैं
व इसके लिए मुंगेर जिले पर निर्भर रहना पड़ता है. लखीसराय के वर्तमान निरीक्षक मुकुल सिंह अक्सर ही पटना में प्रवास करते हैं. इनकी गैरमौजूदगी में कथित रिपेयर द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को दुकानदारों से नजराना वसूली कर व्यापारियों के मापक व धारों व तुला का सत्यापन व मुहर अंकन के कार्य संपन्न करवाये जाते हैं.
सूत्रों के अनुसार लखीसराय जिले में कुल 28 सौ पंजीकृत दुकान हैं जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में अभी 600 दुकानों को सत्यापन प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं. माप-तौल विज्ञान निरीक्षक मुकुल सिंह से शायद ही मुलाकात हो पाती है व उनका मोबाइल भी बंद ही रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें