लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड के खुटहाडीह मुशहरी के पास बिजली का पोल गाड़ने के क्रम में लिकेज अंडरग्राउंड 11 हजार वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आने से पोल गाड़ने के कार्य में लगे लगभग आधा दर्जन बिजली मिस्त्री घायल हो गये़ घायलों में दो की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ जबकि मामूली रूप से घायल अन्य मिस्त्री को स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज कराया गया़
घटना के संबंध में घायल दलसिंह सराय निवासी स्व चंदर राय के पुत्र राम कुमार ने बताया कि वे लोग खुटहाडीह मुशहरी के पास बिजली का पोल गाड़ रहे थे़ वहीं गड्ढे के अंदर अंडरग्राउंड 11 हजार वोल्ट के तार के लिकेज रहने व उसके संपर्क में पोल के आ जाने से कार्य में लगे लगभग सभी मजदूरों को बिजली का करंट लगा़
जिस कारण आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये़ जिसमें उनके अलावे बेगूसराय के रचियाही निवासी स्व परमानंद राय के पुत्र गौतम कुमार को जोरदार झटका लगा़ दोनों को अपने सहयोगियों की मदद से पहले पास के ही एक चिकित्सक के पास इलाज कराया गया, बाद में ज्यादा तकलीफ होने पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ उन्होंने बताया कि अस्पताल में भरती वे दोनों के अलावे बेगूसराय के ही राजेश कुमार, चंद्रशेखर राय, संतोष राय सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को करंट लगा है़ उन्होंने बताया कि वे लोग शिरडी साईं इलेक्ट्रिक कंपनी के मातहत कार्य कर रहे हैं.