25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक प्रबंधक सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज

परियोजना निधि की राशि बैंक से निकाल कर हड़पने का मामला पैरा मटिहाना के महिला स्वयं सहायता समूह के कोषाध्यक्ष ने की थी शिकायत सोनो : चार वर्ष पूर्व परियोजना निधि की राशि हड़पने के आरोप में अंततः बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खपरिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ सोनो थाना में […]

परियोजना निधि की राशि बैंक से निकाल कर हड़पने का मामला
पैरा मटिहाना के महिला स्वयं सहायता समूह के कोषाध्यक्ष ने
की थी शिकायत
सोनो : चार वर्ष पूर्व परियोजना निधि की राशि हड़पने के आरोप में अंततः बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खपरिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
उपविकास आयुक्त के पत्रांक 2172 दिनांक 16 नंबर 2012 व राज्य सूचना आयोग के ज्ञापांक 2804 दिनांक 25 मई 2016 के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने थाना में आवेदन देकर उक्त मामले में गैर सरकारी संस्था महिला कल्याण एवं विकास समिति पैरा मटिहाना के कर्मी बिनोद रंजन, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खपरिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व समूह के अध्यक्ष जरीना खातुन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. उपविकास आयुक्त के जांचोपरांत पाया गया कि उपरोक्त तीनों आरोपियों ने परियोजना निधि की एक लाख नौ हजार की राशि उक्त बैंक से दो किश्तों में मिली भगत से निकासी कर उसे हड़प लिया था. बीडीओ द्वारा दिए पत्र के आलोक में धारा 420, 409, 34 भदवि के तहत कांड संख्या 86/16 द्वारा मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, चार वर्ष पूर्व महिला स्वयं सहायता समूह पैरा मटिहाना की कोषाध्यक्ष नुरैशा खातुन ने शिकायती आवेदन देकर तीनों पर परियोजना निधि की एक लाख नौ हजार की राशि बैंक से निकाल कर आपस में बांटते हुए हड़प लिया.
नुरैशा के आवेदन के आलोक में विभागीय जांच का सिलसिला शुरू हुआ. लंबी प्रक्रिया व उपविकास आयुक्त के जांच की प्रक्रिया के साथ ही मामला राज्य सूचना आयोग पटना तक चला गया था. राज्य सूचना आयोग द्वारा दिनांक 9 मई 2016 को सुनवाई हुई. सभी तथ्यों के आलोक में आयोग ने करवाई करने का आदेश निर्गत किया जिसके आलोक में बीडीओ ने थाना में पत्र देकर मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उपविकास आयुक्त या अन्य विभागीय पदाधिकारी द्वारा किये गए जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें