24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग-अलग ट्रेनों से 124 बोतल शराब बरामद दो लोग गिरफ्तार

लखीसराय : किऊल जीआरपी जवानों द्वारा रविवार की देर रात एवं सोमवार की अहले सुबह दो अलग-अलग ट्रेनों में सर्च अभियान के कुल 124 बोतल अंगरेजी शराब की बोतल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को किऊल स्टेशन पर अपने कार्यालय कक्ष में इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने […]

लखीसराय : किऊल जीआरपी जवानों द्वारा रविवार की देर रात एवं सोमवार की अहले सुबह दो अलग-अलग ट्रेनों में सर्च अभियान के कुल 124 बोतल अंगरेजी शराब की बोतल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को किऊल स्टेशन पर अपने कार्यालय कक्ष में इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात 12.25 बजे हावड़ा से चल कर रक्सौल जाने वाली 13021 अप मिथिला एक्सप्रेस में सर्च अभियान के दौरान जेनरल डब्बे में मुंगेर जिले के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के माधोपुर निवासी अरुण शर्मा के पुत्र आनंद शर्मा को एक ट्रॉली बैग के साथ गिरफ्तार किया गया.

जिसमें अंगरेजी शराब मैक्डोवेल कंपनी के 180 एमएल रम की 50 बोतल बरामद की गयी. वहीं मुंगेर के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के ही जरबहरा निवासी देवेंद्र दास के पुत्र आशीष कुमार उर्फ बेचन के पिट्ठू बैग से 180 एमएल की ही 60 बोतल तथा 750 एमएल इंपीरियर ब्लू की दो बोतल बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि वहीं सोमवार की अहले सुबह 4:20 बजे 53043 अप हावड़ा-राजगीर पैसेंजर से एक लावारिस बैग से रॉयल स्टैग 750 एमएल की 12 बोतल बरामद की गयी. आठ बोतल शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार :
कवैया पुलिस ने रविवार की देर शाम लखीसराय स्टेशन के समीप रेलवे पुल के नीचे से देवघर से दरभंगा जा रहे एक ऑटो पर सवार चार लोगों को सर्च करने के दौरान उनके पास से 8 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया तथा चारों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी रट्टू यादव का पुत्र मोहित यादव, भुनेश्वर मांझी का पुत्र अजीत मांझी, कपिलेश्वर मांझी का पुत्र मिथिलेश मांझी एवं अमरनाथ झा का पुत्र ऑटो चालक गोपाल कृष्ण झा को गिरफ्तार किया गया है तथा उनका ऑटो भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सर्च के दौरान इनके पास से आठ बोतलों में बंद ढाई लीटर मेकडोवेल कंपनी की अंगरेजी शराब बरामद की गयी है. सोमवार को गिरफ्तार चारों युवकों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें