लखीसराय : जमालपुर रेल कारखाना से विगत तीन माह पूर्व सेवानिर्वत रेलकर्मी रामभज्जू मंडल की मौत शुक्रवार की शाम 13024 डाउन गया-हावड़ा ट्रेन में चढ़ने के दौरान अत्यधिक गरमी की वजह से हृदय गति रूक जाने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी मनोरमा देवी के साथ जमालपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने लखीसराय स्टेशन पहुंचे थे़
समाचार लिखे जाने तक शव लखीसराय स्टेशन पर पड़ा हुआ था़ परिजनों को दूरभाष पर सूचना दिये जाने के बाद उनका इंतजार किया जा रहा था़ वहीं पति के मौत के बाद मनोरमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था़