लखीसराय : रविवार की सुबह लखीसराय-बड़हिया मुख्य पथ एनएच 80 पर डीएवी स्कूल व टोल गेट के बीच एक मारुति स्वीफ्ट व बाइक की टक्कर में एक 19 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हिया खुटहाडीह निवासी विद्यासागर सिंह का 19 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार अपने एक कुटुंब को किऊल स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ा कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था. उसी क्रम में डीएवी स्कूल व टोल गेट के बीच बड़हिया की ओर से एक तेज गति से आती मारुति स्वीफ्ट कार से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गयी. जिसमें कुंदन बुरी तरह घायल हो गया. कुंदन के दोनों पैर की हड्डी दो-दो जगह से टूट गयी व उसके पूरे शरीर पर चोट लगी है. धक्का लगने के बाद मारुति स्वीफ्ट भाग निकली.