गांव में पसरा सन्नाटा . ग्रामीण चिकित्सक की गोली मार कर हत्या के बाद फूटा गुस्सा
Advertisement
किया एनएच जाम, रोका मंत्री का काफिला
गांव में पसरा सन्नाटा . ग्रामीण चिकित्सक की गोली मार कर हत्या के बाद फूटा गुस्सा शनिवार की रात बड़हिया प्रखंड सह पिपरिया थाना क्षेत्र के लालदियारा में एक ग्रामीण चिकित्सक की अपराधियों गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर […]
शनिवार की रात बड़हिया प्रखंड सह पिपरिया थाना क्षेत्र के लालदियारा में एक ग्रामीण चिकित्सक की अपराधियों गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पिपरिया थाना पहुंची. वहीं दूसरी ओर इस हत्या को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा है. मृतक के परिजन इसे राजनीतिक हत्या मान रहे हैं. रविवार को आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ एनएच 80 को जाम कर दिया व इस दौरान वहां से गुजर रहे जल संसाधन मंत्री के काफिले को रोक करअपना आक्रोश जािहर किया.
लखीसराय : शनिवार की रात अपराधियों ने बड़हिया प्रखंड सह पिपरिया थाना क्षेत्र के लालदियारा में एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी़ घटना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर रात लगभग एक बजे पिपरिया थाना पहुंची़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालदियारा निवासी स्व सहदेव शर्मा का छोटा पुत्र ग्रामीण चिकित्सक सुरेंद्र कुमार शर्मा (40 वर्ष)के मोबाइल पर शनिवार की शाम लगभग सात बजे फोन आने के बाद वह तेरासी पिपरिया एक मरीज का इलाज करने की बात कहकर अपने घर से चले थे़ वहीं रात के लगभग पौने नौ बजे लाल दियारा से तेरासी पिपरिया के बीच सड़क पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी़
बताया जाता है कि मृतक को कुल पांच गोली लगी है व एक खाली गोली पुलिस ने शव के निकट बरामद किया़ घटना के बाद पूरे गांव में मातम व आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया़ इस संबंध में मृतक का साला अनिल कुमार व भतीजा संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी अनीता देवी विगत पंचायत चुनाव में खुटहा पूर्वी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य की उम्मीदवार थी व वह उसमें तीसरे स्थान पर रही थी.
मृतक के साला ने इसे पूर्ण रूप से राजनीतिक हत्या बताया है़ उन्होंने कहा कि मृतक की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी और न ही उन्हें पहले किसी ने धमकी ही देने का काम किया था़ उन्होंने कहा कि लगता है कि मृतक का चुनाव लड़ना ही उनका काल बना़ प्राथमिकी दर्ज करने व किसी पर कोई शक की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं और न ही वे प्राथमिकी दर्ज कराने का काम करेंगे़ वहीं पुलिस भी इस दिशा में अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है़
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से उनके पास प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है़ शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़
क्या कहते हैं एसडीपीओ
वहीं एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि यदि मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया जाता है तो थानाध्यक्ष स्वयं प्राथमिकी दर्ज करेंगे़
इधर शव के मृतक के गांव पहुंचने के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को लेकर लखीसराय-बड़हिया मुख्य पथ को जाम कर दिया़ इस दौरान वहां गुजर रहे जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन के द्वारा समझाने के बाद जाम को हटाया गया व शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया़
मंत्री ललन सिंह ने वाहन से उतर कर आक्रोशित लोगों को सांत्वना दे जाम हटवाया
बड़हिया. प्रखंड के दरियापुर ग्राम के पास अपराधियों की गोली से शनिवार की रात मारे गये युवक के परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन व जदयू के राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के काफिले को एनएच 80 पर प्रदर्शन कर रोक दिया. पीड़ित परिजन व महिलाओं को समझा-बुझा कर मंत्री ललन सिंह ने आश्वासन देकर आक्रोश को शांत कराया.
जाम स्थल पर मंत्री के काफिले में शामिल अनुमंडलाधिकारी अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह सहित प्रशासन के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. काफिला में समाजसेवी सुजीत कुमार अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौजूद थे. विदित हो कि शनिवार की रात नौ बजे खुटहापूर्वी पंचायत के लालदियारा ग्रामवासी सुरेंद्र ठाकुर की अज्ञात अपराधियों ने गोली से छलनी कर हत्या कर दी थी. इस संदर्भ में पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement