लखीसराय : नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि देश के विदेश मंत्री बनकर रह गये हैं. उक्त बातें रविवार को टाउन हॉल के कार्यकर्ता मिलन समारोह के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कही़ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विकास पर्व के नाम पर स्वयं ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
वहीं राज्य में घटित मेरिट घोटाला पर उन्होंने कहा कि गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही कानूनी नकेल कसने की कार्रवाई जारी है़ जिसके तहत संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है़ एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज था और सदैव रहेगा़ इसके लिए नीतीश जी कोई समझौता नहीं करनेवाले हैं.