बालू का अवैध उठाव. एएसपी अभियान की कार्रवाई से एक तबका नाराज
Advertisement
दो भागों में बंटा पुलिस प्रशासन
बालू का अवैध उठाव. एएसपी अभियान की कार्रवाई से एक तबका नाराज नये साल में किऊल नदी से बालू उठाव का टेंडर नहीं होने से क्षेत्र में बालू माफियाओं का राज हो गया है. वहीं इससे पुलिस प्रशासन के एक तबके की जेबें भरी जाने की सूचना है. जिस-जिस थाना क्षेत्र से बालू लदा ट्रैक्टर […]
नये साल में किऊल नदी से बालू उठाव का टेंडर नहीं होने से क्षेत्र में बालू माफियाओं का राज हो गया है. वहीं इससे पुलिस प्रशासन के एक तबके की जेबें भरी जाने की सूचना है. जिस-जिस थाना क्षेत्र से बालू लदा ट्रैक्टर गुजरता है उन थानों में बालू माफिया एक तय रकम पहुंचाते है. इसका असर पुलिस महकमा पर स्पष्ट दिख रहा है. जानकारी के अनुसार बालू माफियाओं के खिलाफ डीएम के आदेश पर अभियान चला रहे एएसपी अभियान रजनीश कुमार के पास से एसपी द्वारा होमगार्ड के जवान व बॉडीगार्ड को वापस बुला लिया गया है.
लखीसराय : विगत एक जनवरी से लखीसराय व जमुई के रास्ते से गुजरनेवाली किऊल नदी से बालू उठाव का टेंडर समाप्त होने के बाद से क्षेत्र में बालू माफियाओं का राज कायम हो गया़ चोरी छिपे बालू उठाने की बात तो छोड़ दी जाये, दिन दहाड़े अवैध रूप से नदी का बालू उठाव कर बालू को विभिन्न थाना क्षेत्रों से निकाल लोगों को ऊंचे दामों पर बेच माफिया अपनी कमाई के साथ-साथ पुलिस व प्रशासन के लोगों की भी जेबें भरने का काम करने लगे़ इससे सरकार को प्रति महीने करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है़ सरकार द्वारा इसके लिए दो बार टेंडर भी निकाला गया था लेकिन बालू कारोबार से जुड़े लोगों ने टेंडर की राशि अधिक होने की बात कह दोनों बार ही टेंडर नहीं डाला.
इससे इन बालू माफियाओं का मनोबल और बढ़ गया है़ दिन भर बालू घाटों से बालू को ट्रैक्टरों में भर रखा जाता है और रात के अंधेरे में बालू लदे ट्रैक्टर को थाना क्षेत्र से पास कराया जाता है़
संबंधित थानों को प्रतिमाह मिलती है निश्चित रकम
सूत्रों की मानें तो बालू माफियाओं द्वारा इसके एवज में प्रतिमाह प्रति ट्रैक्टर संबंधित थानों में व प्रशासन के अधिकारियों को एक निश्चित रकम चढ़ावा भी दिया जाता है, जिससे उनके वाहनों को कहीं कोई बाधा न पहुंचे़ विगत महीने डीएम सुनील कुमार ने इस संबंध में नोटिस लेते हुए अवैध बालू के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जिले में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर तैनात एएसपी अभियान रजनीश कुमार को लिखित आदेश दिये जाने के बाद श्री कुमार द्वारा विगत आठ जून की रात को कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी के पास बालू घाट पर छापेमारी कर 10 बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया था, लेकिन बालू माफियाओं द्वारा पांच ट्रैक्टर को धोखे से छुड़ा लिया गया़
बालू माफियाओं के वर्चस्व की हो रही चर्चा
उक्त घटना के बाद पुलिस महकमा द्वारा एएसपी अभियान के पास कार्यरत दो होमगार्ड व बॉडीगार्ड जवानों को वापस बुला लिये जाने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया कि क्या बालू माफियाओं का इतना वर्चस्व कायम है कि उनके खिलाफ काम करनेवाले वरीय पुलिस पदाधिकारी तक को इसका दंश झेलना पड़ता है़ लोगों में चर्चा है कि क्या बालू माफियाओं को लेकर प्रशासनिक महकमा दो भागों में बंट चुका है़ वहीं एएसपी के पास से होमगार्ड व बॉडीगार्ड बुलाने की बात को लेकर बालू माफियाओं में खुशी भी देखी जा रही है़
एसएसपी के पास एसटीएफ के जवान हैं : एसपी
इस संबंध में एसपी अशोक कुमार ने बताया कि एएसपी के पास एसटीएफ की जवान मौजूद हैं. जिले में पुलिस बल की कमी की वजह से होमगार्ड जवानों को बुलाया गया है़ वहीं एएसपी अभियान रजनीश कुमार ने कहा है कि उनके पास मौजूद दो बॉडीगार्ड व दो होमगार्ड को क्लोज करने का सार्जंट मेजर द्वारा फोन पर सूचना दी गयी, लेकिन अभी तक उनके पास इस संबंध में कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है. इस संबंध में डीएम सुनील कुमार ने कहा कि उन्होंने मामले पर संज्ञान लिया है, जल्द ही सब ठीक कर दिया जायेगा़
बालू माफियाओं की वजह से सरकार को हो रहा करोड़ों का नुकसान
विगत जनवरी से नहीं हुआ है किऊल नदी से बालू उठाव का टेंडर
टेंडर नहीं होने से बालू माफियाओं सहित पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों की कट रही चांदी व बालू माफियाओं का बढ़ा मनोबल
डीएम के निर्देश पर एएसपी अभियान द्वारा चलाया जा रहा है बालू माफियाओं के विरूद्ध अभियान
एएसपी की कार्रवाई के बाद उनके पास कार्यरत दो होमगार्ड व दो बॉडीगार्ड को वापस बुलाया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement