Advertisement
लापरवाही एजेंसी की, भुगतेंगे लोग
उदासीनता . चितरंजन रोड में रोड व नाला का निर्माण कार्य अधूरा चितरंजन नगर के निवासी इस बरसात भी कीचड़ व जलजमाव की समस्या झेलेंगे. कार्य पूरा करने की तिथि के एक साल बाद भी नाला व सड़क निर्माण कार्य अधूरा है. स्थिति यह है कि हल्की बारिश में ही सड़क के साथ घर में […]
उदासीनता . चितरंजन रोड में रोड व नाला का निर्माण कार्य अधूरा
चितरंजन नगर के निवासी इस बरसात भी कीचड़ व जलजमाव की समस्या झेलेंगे. कार्य पूरा करने की तिथि के एक साल बाद भी नाला व सड़क निर्माण कार्य अधूरा है. स्थिति यह है कि हल्की बारिश में ही सड़क के साथ घर में भी पानी घुस जाता है. एजेंसी पर कार्रवाई के बावजूद कार्य की गति धीमी है.
लखीसराय : डूडा द्वारा तीन करोड़ 19 लाख 24 हजार 893 रुपये की लागत से शहर के पुरानी बाजार स्थित थाना चौक से नगर परिषद कार्यालय स्थित चितरंजन मोड़ तक सड़क व उसके दोनों ओर नाला निर्माण करने के लिए मुंगेर के कार्य एजेंसी नवलेश कुमार को 12 जुलाई 2014 को वर्क आर्डर दिया गया था.
जिसे पूरा करने के लिए समय सीमा 21 अप्रैल 2015 निर्धारित की गयी थी. कार्य एजेंसी द्वारा समय सीमा समाप्त होने के एक वर्ष बाद भी अपने कार्य को पूरा नहीं किये जाने से इस क्षेत्र के निवासियों को लगता है कि इस वर्ष भी बरसात के मौसम में मुसीबतें झेलनी पड़ सकती हैं. यहां बताते चलें कि चितरंजन रोड में प्रभात चौक व अभिमन्यु चौक को छोड़ लगभग सभी जगह सड़क का निर्माण तो हो चुका है लेकिन नाला निर्माण अभी भी काफी जगह शेष है.
जिससे इस क्षेत्र में कई जगह निवासियों को थोड़ी सी बारिश में भी जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है.क्या कहते हैं लोग : लोगों का कहना है कि अगर बरसात के पूर्व नाला निर्माण पूरा नहीं होता है तो उन्हें बरसात में काफी परेशानी होगी.
संतर मुहल्ला निवासी अधिवक्ता रंजीत कुमार ने बताया कि हल्की सी भी बारिश होने पर स्टेशन से संतर मुहल्ला होते हुए चितरंजन रोड मिलने वाली प्रस्तावित मिनी बाइपास में जलजमाव हो जाता है. बाइपास बनने के बाद जिनके घर सड़के के बराबर या फिर थोड़ा नीचे हो गये हैं उनके घरों में हल्की बारिश होने पर भी पानी जमा हो जाता है. यदि बरसात के पूर्व नाला का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता तो इस बार की स्थिति और भी नारकीय हो जायेगी व लोगों को काफी परेशानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement