विरोध. जदयू नेता पर हमले से आक्रोशित हुए महिसोना के ग्रामीण
Advertisement
लखीसराय-जमुई रोड किया जाम
विरोध. जदयू नेता पर हमले से आक्रोशित हुए महिसोना के ग्रामीण बुधवार की देर शाम महिसोना निवासी जदयू नेता राकेश कुमार गुड्डू के साथ खैरी गांव के पास मारपीट हुई थी. इसके विरोध में महिसोना के आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को महिसोना चौक पर लखीसराय-जमुई मुख्य पथ को जाम कर दिया. प्रशासन के समझाने पर […]
बुधवार की देर शाम महिसोना निवासी जदयू नेता राकेश कुमार गुड्डू के साथ खैरी गांव के पास मारपीट हुई थी. इसके विरोध में महिसोना के आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को महिसोना चौक पर लखीसराय-जमुई मुख्य पथ को जाम कर दिया. प्रशासन के समझाने पर दो घंटे के बाद जाम हटाया गया.
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में बुधवार की देर शाम महिसोना गांव निवासी जदयू नेता राकेश कुमार गुड्डू के साथ हुई मारपीट की घटना से आक्रोशित महिसोना के ग्रामीणों ने महिसोना मोड़ पर गुरुवार की सुबह लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण गुड्डू के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने वालों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण प्रशासन पर अवैध रूप से बालू उड़ाही कराने का भी आरोप लगा रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि बुधवार को एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर को रोक कर समझाने के बाद बालू कारोबार से जुड़े लोगों ने जदयू नेता गुड्डू पर हमला किया तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आक्रोशित ग्रामीण जाम के दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम लगने की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ मंजुल मनोहर मधूप एवं टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन दल-बल के साथ जाम स्थल पहुंचे.
आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी करने एवं कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाते हुए प्रशासन को सहयोग कर वाहनों का परिचालन चालू कराया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. इससे खासकर इस राह से लंबी दूरी तक चलने वाले वाहन चालकों व उसपर सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement