लखीसराय : राज्य सरकार के द्वारा विगत पांच अप्रैल से पूर्ण शराब बंदी के बाद जिस मंसूबे के साथ नशामुक्ति केंद्र में दो माह के दौरान कुल 28 नशेड़ियों ने नशामुक्ति केंद्र आकर अपना इजाल कराया. जबकि सदर अस्पताल के द्वार विभिन्न प्रखंडों में पहचान को लेकर सर्वेक्षण में लगभग 37 सौ नशेड़ियों की पहचान की गयी थी. बुधवार को नशामुक्ति केंद्र में विद्यापीठ चौक निवासी एक नशेड़ी की काउंसेलिंग कर एक सप्ताह का दवा देकर पुन: आने को कहा गया है.
इस संबंध में नशामुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डा अशोक कुमार भारती ने बताया कि मरीजों की काउंसेलिंग कर शराब बंदी के प्रति जागरूक किया जाता है. अगर रोगी के द्वारा एक सप्ताह में शराब छोड देता है तो ठीक है नहीं तो वैसे नशेड़ी का नशामुक्ति केंद्र में रख कर इजाल किया जाता है.