सूर्यगढ़ा : प्रखंड के समीपवर्ती बेगूसराय जिला अंतर्गत शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड के शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया समर्थक को गोली मारने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर बरारी पंचायत की निवर्तमान मुखिया सरिता देवी के पति राजेश सिंह उर्फ बंटा सिंह व चचेरे भाई मनीष सिंह के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के रूप में दोनों आमने सामने थे.
बुधवार की संध्या बिजुलिया गांव में दोनों पक्षों में विवाद को लेकर गोली बारी हो गयी. इसमें निवर्तमान मुखिया सरिता देवी के समर्थक दीपक कुमार उर्फ गुज्जा सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसको सूर्यगढ़ा स्थित निजी क्लिनिक में भरती कराया गया, जहां से विशेष उपचार के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी का फर्द बयान बेगूसराय में लिया जा रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका था.