लखीसराय : मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्षा श्री मति सुषमा देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें बारह एजेंडों पर मोहर लगायी गयी. समिति के सदस्यों ने शहर में लाइट, सफाई को दुरुस्त, मनसिंघा पइन की सफाई पोप लेन से कराने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री गली गली पक्की करण निश्चय योजना के तहत पार्षदों के द्वारा सर्वेक्षण तथा वार्ड सभा में निर्णय लिया गया कार्य के अनुसार पक्कीकरण कराने का निर्णय लिया गया. नालों की उड़ाही पर निर्णय लिया गया कि सभी वार्ड पार्षद अपने अपने वार्ड में जहां तहां गंदगी है वह नगर परिषद को सूचना देंगे. जिससे अविलंब कार्रवाई किया जायेगा.
बस स्टैंड में दुकान आवंटन पर सशक्त स्थायी समिति ने पांच वर्ग फिट एवं तीस हजार पगड़ी पर देने का निर्णय लिया गया. वार्ड पार्षद कार्यालय पर सदस्यों ने निर्णय लिया कि जहां सरकारी भवन नहीं है वहां पांच सौ रुपये मासिक किराये पर खोलने की सहमति दी. सभी करदाता अपने अपने स्व कर निर्धारण पत्र दें. सदस्यों ने शहर में पोल में खराब पड़े सीएफएल बल्ब बदलने का निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के सभी मकान मालिकों के आगे गंदगी या पॉलीथिन रहा तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नगर उपाध्यक्ष अरविंद पासवान,सदस्य नीलम देवी, हाकिम पासवान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.