लखीसराय : पूर्व से चल रहे हत्या के मामले नहीं उठाने के कारण अपराधियों ने एक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव के विजय सिंह चिमनी के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक आदमी को गोली मार दी, गोली युवक की पेट में लगी़ गोली चलने की सूचना पर शाम्हो थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते घायल को उपचार के लिए शाम्हो अस्पताल लाया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय रेफर किया गया़
घायल की पहचान शाम्हो थाना क्षेत्र के लधौना निवासी रामवली चौधरी के रूप में की गयी़ गोली मारने को लेकर रामवली चौधरी के बयान पर स्थानीय थाना में चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दो-तीन साल पहले रामवली चौधरी के भाई सुरेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके विरूद्ध गांव के ही भुल्लू चौधरी आदि के उपर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था़ उसी मामले को कोर्ट से उठाने के लिए विरोधियों द्वारा दवाब बनाया जा रहा था जिसे नहीं मानने को लेकर रामवली चौधरी को जान मारने के लिए गोली मारी़