सूर्यगढ़ा : विद्युत तार को व्यवस्थित करने के नाम पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च की गयी, बावजूद इसके सूर्यगढ़ा अवर प्रमंडल क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में जर्जर विद्युत पोल तार के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ इसके प्रति विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है़ प्रखंड क्षेत्र में विद्युतीकरण योजना के कार्यान्वयन का कोई मास्टर प्लान विभाग के द्वारा अब तक नहीं बनाया गया़ राजनीतिक दबाव व पैसे व पैरवी के बल पर विद्युत पोल तथा तार बदलने की परंपरा आज भी कायम है़
उपभोक्ता व नागरिकों की शिकायत के बावजूद जर्जर पोल तार नहीं बदले जा रहे हैं. जबकि इस क्षेत्र में दर्जनाधिक स्थलों पर अभी भी खुले विद्युत तार टूटे पोल व झुकते तार से विद्युत प्रवाहित हो रहा है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है़ जबकि धारा प्रवाहित विद्युत तार टूट कर गिरने से कई बार हादसे हो चुका है.
जिसमें असमय कई लोगों की जान जा चुकी है़ विद्युत तार टूट कर गिरने से कई जानवर भी मर चुके हैं फिर भी विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं. क्षेत्र के कुछ खास इलाकों में पोल व तार बदले जा चुके हैं, वहीं जर्जर विद्युत पोल तार बदलने का कार्य धीमी गति से चल रहा है़ जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है़