Advertisement
लगता जा रहा गंदगी का अंबार
मनसिंघा पइन की समय पर सफाई नहीं होने से बारिश में जलजमाव की आशंका गहराती जा रही है. इसकी साफ-सफाई एक वर्ष पूर्व ही हुई थी. इस समय शहर के छोटे बड़े नाले का नप द्वारा जीर्णोद्धार किया जा रहा है लेकिन पइन की सफाई को ले नप प्रशासन उदासीन बना हुआ है. जिस वजह […]
मनसिंघा पइन की समय पर सफाई नहीं होने से बारिश में जलजमाव की आशंका गहराती जा रही है. इसकी साफ-सफाई एक वर्ष पूर्व ही हुई थी. इस समय शहर के छोटे बड़े नाले का नप द्वारा जीर्णोद्धार किया जा रहा है लेकिन पइन की सफाई को ले नप प्रशासन उदासीन बना हुआ है. जिस वजह से शहर के नया बाजार निवासी अभी से बारिश के समय में जल जमाव होने की आशंका से ग्रसित हैं.
लखीसराय : इस वर्ष मौसम विभाग द्वारा समय से पूर्व मानसून आने व औसत से ज्यादा बारिश की संभावना जताने के बावजूद नप प्रशासन शहर के सबसे बड़े पइन मनसिंघा की सफाई के प्रति अपनी सक्रियता नहीं दिखा रहा है.
जिस वजह से शहर के नया बाजार निवासी अभी से बारिश के समय में जल जमाव होने की आशंका से ग्रसित हैं. यहां बता दें कि यह मनसिंघा पइन शहर के लगभग आधा दर्जन से अधिक वार्ड से होकर गुजरती है. इसकी समुचित सफाई नहीं होने से यहां के निवासियों सहित पूरा समाहरणालय प्रभावित हो जाता है.
कहते हैं नप उपाध्यक्ष
नगर परिषद् उपाध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि विगत वर्ष अप्रैल महीने में मनसिंघा पइन की सफाई शुरू की गयी थी लेकिन मशीन के अभाव में सफाई कार्य पूर्ण नहीं हो सका था. वर्तमान समय में कर्मियों के चुनाव कार्य में लगे होने की वजह से सफाई पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद सफाई कार्य युद्ध गति से चलाया जायेगा.
बारिश शुरू होते ही दयनीय हो जाती है स्थिति
बारिश के दिनों में समाहरणालय पूरी तरह जलजमाव से ग्रसित हो जाता है. स्थानीय लोगों की मानें तो विगत वर्ष नप द्वारा इसकी सफाई तो करायी गयी थी लेकिन उसे पूरी तरह साफ नहीं किया गया जिससे उसमें पुन: गंदगी जमा हो गयी.
वहीं शहर के पुरानी बाजार स्थित इंगलिश मोहल्ले के वार्ड संख्या 2,3 व चार में भी ड्रेनेज व्यवस्था के अभाव के कारण बारिश के मौसम में यहां के निवासियों को परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. इस क्षेत्र के निवासियों की हमेशा से मांग रही है कि विद्यापीठ चौक से बाइपास के किनारे होते हुए एक बड़ा नाला का निर्माण कराया जाय जो हरूहर नदी में समाहित हो जिससे बारिश के समय जल निकासी की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement