28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेक्षित पड़ा है वर्षों पुराना कुआं

मेदनीचौकी : सूर्यगढ़ा प्रखंड के सलेमपुर पश्चिम पंचायत में अपेक्षाकृत अधिक लंबी व चौड़ी ईंटों की दीवार का एक विशाल कुआं है़ इस व्यास का कुआं मिलना मुश्किल है़ यह इलाके में बड़का कुआं के नाम से प्रसिद्ध है़ विवाह के अवसरों पर गांव की महिलाएं इस कुएं की पूजा करती है़ं इस कुएं का […]

मेदनीचौकी : सूर्यगढ़ा प्रखंड के सलेमपुर पश्चिम पंचायत में अपेक्षाकृत अधिक लंबी व चौड़ी ईंटों की दीवार का एक विशाल कुआं है़ इस व्यास का कुआं मिलना मुश्किल है़ यह इलाके में बड़का कुआं के नाम से प्रसिद्ध है़ विवाह के अवसरों पर गांव की महिलाएं इस कुएं की पूजा करती है़ं इस कुएं का ही पानी सलेमपुर गांव के लोग पहले पिया करते थे़ इसका पानी बोतल या डिब्बे में रखने पर महीनों खराब नहीं होता था़ उचित रख-रखाव व देखरेख के अभाव में वर्तमान में यह कुआं उपेक्षित पड़ा हुआ है़
इसका पानी पीने के उपयोग में नहीं आता है़ कुआं के पास चंडी स्थान है जिसमें काले पत्थरों की मूर्तियां है़ सदियों पुरानी ये मूर्तियां और यह विशाल कुआं अपने गर्भ में अज्ञात इतिहास को दबाये समुचित रख-रखाव के अभाव में वर्तमान को चुनौती दे रहे है़
नहीं हो पायी कुआं की पूर्ण सफाई
जानकारी के अनुसार इस कुएं के अंदर एक सुराखनुमा दरवाजा है जिसमें ताला लगा हुआ है़ आज से 45 साल पहले कुएं की सफाई के लिए पम्पिंग सेट लगाये गये़ दिनभर के अथक प्रयास करने पर भी कुएं को पूरी तरह साफ करने में सफलता नहीं मिली़ सफाई के अंतिम चरण में दरवाजे से तीव्र गति से पानी निकलने लगा जिससे कुएं की सफाई बािधत हो गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें