लखीसराय : लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत व दो घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अशोक धाम के पास अनियंत्रित वाहन के धक्के से कांग्रेस कार्यकर्ता शत्रुघन सिंह के पौत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसको प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर किया गया,
जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं गुरुवार को महिसोना मोड़ के पास बाजार आने में पतनेर निवासी छोटू कुमार पिता रंजीत कुमार एवं राहुल कुमार पिता रंजीत कुमार बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों का इलाज निजी क्लिनिक में हो रहा है.