पंचायत चुनाव. उमस भरी गरमी के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी रही मतदाताओं की कतार
Advertisement
बड़हिया व पिपरिया में सात बूथों पर पुनर्मतदान
पंचायत चुनाव. उमस भरी गरमी के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी रही मतदाताओं की कतार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को बड़हिया व पिपरिया प्रखंड के सात मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गड़बड़ी को लेकर यहां मतदान रद्द किया गया था. पुनर्मतदान में 62 प्रतिशत मतदाता ने […]
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को बड़हिया व पिपरिया प्रखंड के सात मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गड़बड़ी को लेकर यहां मतदान रद्द किया गया था. पुनर्मतदान में 62 प्रतिशत मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
लखीसराय : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गड़बड़ी को लेकर सात मतदान केंद्रों पर बुधवार को पुनर्मतदान कराया गया. एसटीएफ, सैप व बीएमपी के जवानों के कड़ी निगरानी में मतदान सात बजे से लेकर पांच बजे तक हुआ. सातों बूथों पर साढ़े छह बजे से ही महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी.
उमस भरी गरमी के बावजूद पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति ज्यादा उत्साह देखा गया. पुनर्मतदान में 62 प्रतिशत मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एसटीएफ, सैप व बीएमपी जवानों की कड़ी निगरानी के कारण गड़बड़ी फैलाने वालाें की एक नहीं चल सकी.
मतदाताओं शांति पूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया. इधर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों, दंडाधिकारी एवं गश्ती दल के द्वारा भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जाता रहा. बड़हिया प्रखंड के डुमरी पंचायत के बूथ संख्या 47 पर पुलिस निरीक्षक लखीसराय, कवैया थानाध्यक्ष, बड़हिया थानाध्यक्ष, सैप सहित अन्य जवानों के साथ उपस्थित थे.
वहीं पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के छह मतदान केंद्रों पर अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार, एएसपी नक्सल अभियान रजनीश कुमार, डीसीएलआर प्रभाष चंद्र, भूअर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार भी भीषण गरमी में लगातार निरीक्षण करते दिखे. बताते चलें कि बड़हिया के डुमरी मतदान केंद्र पर रोड़ेबाजी के कारण मतदान को कैंसिल कर दिया गया था, जबकि पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के छह मतदान केंद्र पर धांधली एवं मतपत्र को फाड़ने के आरोप को सही पाये जाने पर मतदान को रद्द कर दिया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पुन: तिथि निर्धारित कर उक्त सभी सातों जगह पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया.
परदेशी को बुलवा करवाया मतदान
लखीसराय. पुनर्मतदान में प्रत्याशियों ने दूर दराज में रहने वाले मतदाताओं को बुला कर मताधिकार का प्रयोग कराया. इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ गया. प्रत्याशियों ने दो दिन पूर्व से अपने खर्च पर दिल्ली, पटना, खगडि़या, भागलपुर आदि स्थानों से मतदाता को बुलाया और पुनर्मतदान में अपने पक्ष में मतदान कराया.
लखीसराय : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन की चौकसी बढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बड़हिया, पिपरिया प्रखंड के 14 मतदान केंद्रों पर होमगार्ड के जवानों का सहारा लिया गया.
इसके कारण बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई. इसके बावजूद 62 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं द्वितीय एवं तृतीय चरण में सूर्यगढ़ा प्रखंड के 28 मतदान केंद्रों पर जिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निगरानी में शांति पूर्ण वातावरण में चुनाव करवाया गया, तो मतदाताओं ने 62 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया.
सात मतदान केंद्रों पर फिर से हुए मतदान में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement