झाझा : दो मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बूथ संख्या 5 सामुदायिक भवन सलैया से लूटी गयी मतपेटी के साथ झाझा पुलिस ने पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया की पुलिस कप्तान जयंतकांत के निर्देश पर मतपेटी लूट के आरोपी सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के विभीषण मंडल,धमना के चंदन कुमार एवं मटुकधारी रावत तथा सलैया गांव के शंकर यादव को गिरफ्तार किया गया है.
उक्त लोगों के निशान देही पर बग्धशा नदी से लूटी गयी मत पेटी संख्या बी एच/जे ए एम /00873 को भी बरामद कर लिया गया है़ थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि मतदान के दिन बीते दो अप्रैल को उक्त लोग अपने दर्जन भर लोगों के साथ पुलिस वर्दी में सलैया मतदान केंद्र पर कर आकर वोट लूटने का प्रयास किया था. वहां रहे पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षा कर्मी द्वारा इनके मंशा को देख विरोध करने पर ग्रामीणों ने पत्थर बाजी शुरू कर दिया. इसी दौरान उपरोक्त लोग मतपेटी लेकर भाग गया था. जिसे मतपेटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.थानाध्यक्ष ने बताया की कुबरी मतदान केंद्र पर भी उपद्रव करने मामले में विनोद यादव को भी गिरफ्तार किया गया है़