Advertisement
लोग हो रहे बीमार
सूरज आसमान से आग बरसा रहा है. जिले में हीट वेब चल रहा है. गरमी का प्रकोप बढ़ने के साथ लोग बीमार होने लगे हैं. खासकर बच्चों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया जो अब तक का सर्वाधिक तापमान है. लखीसराय : जिले में […]
सूरज आसमान से आग बरसा रहा है. जिले में हीट वेब चल रहा है. गरमी का प्रकोप बढ़ने के साथ लोग बीमार होने लगे हैं. खासकर बच्चों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया जो अब तक का सर्वाधिक तापमान है.
लखीसराय : जिले में गरम हवा लू की शक्ल अख्तियार कर लोगों को लगातार बीमार कर रही है. बच्चे भी लू व डायरिया से ग्रसित हो रहे हैं. सरकारी अस्पतालों व निजी क्लिनिक में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. चिकित्सकों के मुताबिक अगर बच्चे की तबियत बिगड़े तो उसे तत्काल ही चिकित्सक को दिखायें.
कड़ी धूप में बच्चे हो रहे बेहाल : लखीसराय. तपिश के इस मौसम में हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है. हर दिन तेज धूप व गरम हवा ने लोगों को झुलसा दिया है. ऐसे में मौसम का असर सबसे ज्यादा मासूम बच्चों पर पड़ रहा है. स्कूल से लौटने के क्रम में उन्हें गरम हवा के झोंकों से होकर घर लौटना पड़ रहा है. झुलसा देने वाली इस गरमी में बच्चे लू की चपेट में आ रहे हैं.
उन्हें सिर दर्द, उल्टी आदि का एहसास हो रहा है. प्रचंड गरमी में स्कूलों में बच्चों की संख्या में भी कमी आयी है. अभिभावकों के मुताबिक जानलेवा गरमी में जिला प्रशासन को विद्यालयों में गरमी की छुट्टी जल्द देने को लेकर विचार करनी चाहिए. लेकिन स्कूल न तो गरमी की छूट्टी देने को तैयार है व न ही शिक्षा विभाग ही इस बाबत निर्णय ले पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement