28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतपेटी फेंकनेवाले पर होगी कार्रवाई

गोपालपुर के प्रावि रामनगर के बूथ संख्या 142 में घुसकर मतदानपेटी को जबरन निकालने व इसे कुआं में फेंकनेवाले 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मुश्तैदी से इन लोगों की तलाश कर रही है. यहां पर मतदान के दौरान दो गुटों में रोड़ेबाजी भी हुई थी. पुलिस की मुश्तैदी से मामला […]

गोपालपुर के प्रावि रामनगर के बूथ संख्या 142 में घुसकर मतदानपेटी को जबरन निकालने व इसे कुआं में फेंकनेवाले 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मुश्तैदी से इन लोगों की तलाश कर रही है. यहां पर मतदान के दौरान दो गुटों में रोड़ेबाजी भी हुई थी. पुलिस की मुश्तैदी से मामला टला.

लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत प्रावि रामनगर बूथ संख्या 142 में दूसरे चरण के तहत गुरुवार को संपन्न मतदान कार्य के दौरान कुछ लोगों ने मतदान बाधित करने के उद्देश्य से मतदान कक्ष में घुसकर मतपेटी को समीप के कुआं में फेंक दिया. मामले को लेकर उक्त बूथ के पीठासीन पदाधिकारी सिकंदरा थाना क्षेत्र निवासी नरेश सिंह के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 78/16 के तहत 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इधर अलीनगर पंचायत के गोशपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 25 में भी एक प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा मतदान कार्य को बाधित करने का प्रयास किया गया. इसको लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये. पीठासीन पदाधिकारी के साथ भी मारपीट की कोशिश की गयी. बाद में दहशत के साये में उक्त मतदान केंद्र से मतपेटी को बगैर सिल किये कजरा थाना लाया गया. वहीं उरैन पंचायत के नवकाडीह गांव में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मामले को लेकर एक पक्ष के बाल्मिकी दास के पुत्र मुकेश दास के द्वारा कजरा थाना में आवेदन दिया गया है. कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद था. मतदान के दौरान ही गांव में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. उक्त मारपीट में दूसरे पक्ष के जय सिंह का पुत्र मुन्ना सिंह जख्मी हो गया था. थानाध्यक्ष के मुताबिक दूसरे पक्ष के द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

दूसरे चरण में एक मतदान केंद्र पर पुर्नमतदान की अनुशंसा : मेदनीचौकी. प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के रामनगर गांव में मतदान केंद्र संख्या 142 पर पुर्न मतदान को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अनुशंसा कर रखी है. 28 अप्रैल को हुए मतदान क्रम में मतपेटी को कुएं में डाल दिया गया. जिससे मतदान का परिणाम बाधित होने की संभावना है. पीठासीन पदाधिकारी की डायरी व सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 78/16 के आधार पर मतदान केंद्र संख्या 142 को रद्द करने की अनुशंसा की गयी है.

सूर्यगढ़ा में 60.89 प्रतिशत मतदान : लखीसराय. सूर्यगढ़ा प्रखंड के 15 पंचायतों में दूसरे चरण में गुरुवार को संपन्न मतदानल में कुल 60.89 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने दी. पब्लिक हाइस्कूल सूर्यगढ़ा में बनाये गये वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को सील कर रखा गया है. मतगणना का कार्य 22 मई को होना है. इधर शुक्रवार को सारा दिन प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत-हार का आकलन करते रहे.

डूमरी घटना की जांच की मांग : लखीसराय. जिले के बड़हिया प्रखंड के डुमरी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को आवेदन देकर 24अप्रैल को बड़हिया में पहले चरण के पंचायत चुनाव मतदान में नाट्य कला भवन डुमरी में मतपत्र फाड़ने, लाठी चार्ज आदि घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें