लखीसराय : सूर्य निकलने से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में महिला रसाई तैयार कर लें. जिससे आग का बचाव हो सके. आपदा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सात प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच खास कर महिलाओं को जागरूक पैदा करें कि सूर्य निकलने व तेज हवा चलने के पूर्व खाना पका लें. लेकिन अंचलाधिकारी गांव में ग्रामीणों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं करवा सके.
जिस कारण जिले में अब तक 87 घरों में अगलगी की घटना घट चुकी है. जबकि लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है. इस बाबत जिला आपदा पदाधिकारी मंजू प्रसाद के मुताबिक लोगों को जागरूक करने के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया था लेकिन ग्रामीणों के जागरूक नहीं होने से अगलगी की घटना काफी बड़ गयी है. ग्रामीणों से अपील करते हुए अपादा विभाग की पदाधिकारी ने घर में खाना बनाते समय आग से बचाव को लेकर पूर्व से तैयारी कर ही खाना बनाने की बात कही.